- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी
उत्तर : दार्जिलिंग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पाद राज्य है
उत्तर : राजस्थान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
गांधी सागर बांध अवस्थित है
उत्तर : चम्बल नदी पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सरदार सरोवर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : नर्मदा नदी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
उत्तर : भारत,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘केन्द्रीय शुष्क-भूमि अनुसंधान संस्थान’ स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
‘राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान’ स्थित है
उत्तर : जयपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है
उत्तर : अप्सरा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
उत्तर : न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान
उत्तर : भोपाल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन’ स्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसमें ‘नेचुरल हिस्ट्री’ का राष्ट्रीय संग्रहालय नहीं है?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Mains)
, 2013
सी.ए.जेड.आर.आई. का मुख्यालय है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय अवस्थित है
उत्तर : फरीदाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खनिज तेल शोधनशाला
उत्तर : अम्बाला मुकुल (हरियाणा),
UPPCS (Pre)
, 2013
चन्नापटना
उत्तर : रेशम उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
इन्नोर बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?
उत्तर : पश्चिमी बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2012
जूट उद्योग
उत्तर : भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम रेशम उद्योग
उत्तर : कोटा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
उत्तर : खंभात की खाड़ी,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)
, 2012
उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : इलाहाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतवर्ष आकार में विश्व का
उत्तर : सातवां सबसे बड़ा देश है,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2012
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुडी,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
उत्तर : कुम्भलगढ़ (1224 मी.),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान,
MPPCS (Mains)
, 2012
कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (135,191 किमी2), झारखंड (79714 किमी2 ), हिमाचल प्रदेश (55,673 किमी2), उत्तराखंड (53,483 किमी2) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012