- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
थायमीन है
उत्तर : विटामिन B1
UPPCS (Pre)
, 1999
गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है, जिसका कारण उसमें किसकी उपस्थिति है?
उत्तर : कैसीन के साथ कैरोटीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
उत्तर : जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
उत्तर : XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
उत्तर : आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हॉर्मोन है
उत्तर : थाइरॉक्सिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है
उत्तर : एक अमीनों अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Pre)
, 1999
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितंबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
विश्व पशु दिवस
उत्तर : 3 अक्टूबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
गति प्रेरक का कार्य होता है
उत्तर : यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है
UPPCS (Pre)
, 1999
परमाणु नाभिक के अवयव है
उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है
उत्तर : 4,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
उत्तर : बेसिक और एसिडिक
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?
उत्तर : 2, 8, 8, 2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है
उत्तर : मैग्नीशियम सिलिकेट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है
उत्तर : हेमेटाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
उत्तर : एल्युमिनियम
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?
उत्तर : ग्रेफाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?
उत्तर : XH4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो
उत्तर : शरीर डूब जाएगा
MPPCS (Pre)
, 1999
सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?
उत्तर : अष्टफलकीय
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?
उत्तर : NH3
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसी वस्तु के त्रिविमिय (Three- Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है
उत्तर : होलोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2008
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
उत्तर : H2SO4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है
उत्तर : CO2 गैस
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
उत्तर : अवतल दर्पण
43rd BPSC (Pre)
, 1999
इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है
उत्तर : नीला, हरा, पीला
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।
उत्तर : यह नहीं देख सकते
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है
उत्तर : उत्तल लेंस
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
एथिल एल्कोहल में किसे तत्व को मिलाकर पीने को अयोग्य बनाया जाता है?
उत्तर : मेथेनॉल एवं पिरीडीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है
उत्तर : मिथेन
MPPCS (Pre)
, 1999
UPPCS (GIC)
, 2010
नमक और बर्फ के मिश्रण से 0°C के नीचे तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : नमक बर्फ के हिमांक को घटा देता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मिश्र धातु नहीं है
उत्तर : तांबा
MPPCS (Pre)
, 1998
प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है
उत्तर : तरंग एवं कण दोनों के समान
42nd BPSC (Pre)
, 1998
ऊर्जा रूपांतरणों में से किस के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है?
उत्तर : प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 1998
यदि मूत्र में एल्बुमिन आ रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के किस एक अंग के फेल हो जाने से पीडि़त होने की संभावना होती है?
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
ल्यूकीमिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
UPPCS (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विटामिन्स क्या होते हैं?
उत्तर : कार्बनिक यौगिक
MPPCS (Pre)
, 1998
विश्व का द्रुतगम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाता है
उत्तर : 1012 संक्रियाएं प्रति सेकंड
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998