- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ,
MPPCS (Pre)
, 2012
मैमोग्राम जुड़ा है
उत्तर : वक्ष से
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन का उद्देश्य है
उत्तर : गायों की देशी नस्ल की रक्षा करना
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सांप जहरीला नहीं है
उत्तर : अजगर
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है
उत्तर : फ्लोयम
UPPCS (Mains)
, 2012
किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
उत्तर : रेडियो-सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2012
रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है
उत्तर : फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
लार किसके पाचन में सहयोग करती है?
उत्तर : स्टार्च
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
उत्तर : रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग
उत्तर : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है
उत्तर : 4000 Kilocalorie
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
उत्तर : भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?
उत्तर : कैसीन
UPPCS (Pre)
, 2012
एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?
उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पारजीवी पादप है
उत्तर : गोल्डेन राइस
UPPCS (Mains)
, 2012
एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है
उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है
उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?
उत्तर : ओमेगा-3 वसीय अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलो बाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
उत्तर : आठ द्वि-आधारी अंकों का,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर : इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2012
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
उत्तर : पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी
उत्तर : 320-400 nm
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।
उत्तर : प्रकाश तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है
उत्तर : ब्रोमीन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है
उत्तर : हरा
UPPCS (Mains)
, 2012
पॉलीमर नहीं है
उत्तर : कैप्रोलेक्टम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
किस अम्ल का उपयोग बेकिंग पाउडर के निर्माण में किया जाता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2012