- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2017
किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2017
कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी?
उत्तर : विलियम जोन्स ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाचार पत्र से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?
उत्तर : युगांतर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
उत्तर : मेहता तेलंग तैय्यबजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2017
"ईस्ट इंडिया कम्पनी एक असंगति है परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहाँ सब कुछ ही असंगत है।" किसने कहा
उत्तर : लार्ड मैकाले,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर : 1942 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन थे?
उत्तर : सी.आर. दास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच कौन-सी विशेषताएं समान हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में राज्यों का संघ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है
उत्तर : ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम, 1867 ,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सहकारी सोसायटी से संबंधित प्रावधान का वर्णन किया गया है
उत्तर : भाग 9(ख) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है
उत्तर : भाग 10 में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में अनुसूचित जातियों से संबंधित अनुच्छेद है
उत्तर : अनुच्छेद-341,
UP ACF (Pre)
, 2017
संघ लोक सेवा आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
उत्तर : अनुच्छेद 315,
UP ACF (Pre)
, 2017
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
वित्तीय आपातकाल का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 360 में ,
UP ACF (Pre)
, 2017
अनुच्छेद 351 का संबंध है
उत्तर : हिंदी भाषा का विकास ,
UP ACF (Pre)
, 2017
धन विधेयक से संबंधित प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर : अनुच्छेद 110 ,
UP ACF (Pre)
, 2017
संवैधानिक तंत्र की विफलता की स्थिति में राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 356 में ,
UP ACF (Pre)
, 2017
न्यायिक पुनर्निरीक्षण का संबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UP ACF (Pre)
, 2017
किन राज्यों में संविधान का भाग 9 लागू नहीं होगा, जब तक कि वह राज्य एक संकल्प द्वारा इस भाग का विस्तार अपने राज्य में नहीं कर देता है?
उत्तर : मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,
UP ACF (Pre)
, 2017
शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 21(क), 86वां संविधान संशोधन 2002,
UP ACF (Pre)
, 2017
73वां और 74वां संविधान संशोधन का संबंध है
उत्तर : ग्राम पंचायत (73वां संशोधन), नगर पंचायत (74वां संशोधन),
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में 88वें संविधान, 2003 द्वारा शामिल किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 268 (क) (सेवाकर) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है
उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन संविधान के अनुच्छेद-21 के दायरे में आता है?
उत्तर : प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण ,
UPPCS (Pre)
, 2017
संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 17 नवंबर, 1949,
UPPCS (R.I.)
, 2017
भारतीय संविधान की व्याख्या करने वाला अंतिम प्राधिकारी है
उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी रूचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा?
उत्तर : अनुच्छेद 30 ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2017
कोहिलो केस भारत के संविधान की किस अनुसूची से संबंधित है?
उत्तर : नौंवी अनुसूची,
UPPCS (Mains)
, 2017
मार्च, 2018 में भारत के किस राज्य में अपने राज्य-ध्वज का अनावरण किया?
उत्तर : कर्नाटक ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं
उत्तर : दिल्ली और पुडुचेरी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर राज्य को संविधान के अधीन विशेष दर्जा प्राप्त है
उत्तर : इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट, 1947 (भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
संघीय क्षेत्रें को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों में,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा यदि वह
उत्तर : भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस वाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : बेरुबारी वाद, 1960,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संसद के भाग है
उत्तर : राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
UPPCS (Mains)
, 2007
UP ACF (Pre)
, 2017
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?
उत्तर : अनुच्छेद 17,
MPPCS (Pre)
, 2017
कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains)
, 2017