- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2016
वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है।
उत्तर : जैव सुरक्षा समझौते से,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई।
उत्तर : 2008 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है
उत्तर : झारखण्ड,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है।
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसके सहयोग से झारखण्ड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP),
JPSC (Pre)
, 2016
जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई।
उत्तर : वर्ष 2013-14,
JPSC (Pre)
, 2016
कोल्ड डेजर्ट जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
उत्तर : क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।
उत्तर : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘लोक-नगरीय सातत्य’ के विचार को उस आधार पर विकसित किया गया जो अध्यन किए गए
उत्तर : मैक्सिको में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
2011 की भारत की जनगणना में आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था
उत्तर : हमारी जनगणना, हमारा भविष्य (Our Census, our Future) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप को एक दीर्घ कालाबधि में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहते हैं
उत्तर : जनांकिकीय संक्रमण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है
उत्तर : 17.85,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसक चीन से आगे हो जाने की संभावना है। विश्व के प्रत्येक छः व्यक्तियों में से एक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना हर दस वर्षों पर की जाती है।
उत्तर : प्रत्येक 10 वर्ष पर,
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार, 10 लाखी प्लस के नगरीय समूह नहीं है
उत्तर : ओडिशा में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (दस लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत की वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या निम्न नगरीय युग्मों की है
उत्तर : मुंबई एवं दिल्ली,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 से संबंधित ऑकड़ों के अनुसार, भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिगानुपात है
उत्तर : सिख (903),
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
उत्तर : डिजिटल भारत योजना (यह कार्यक्रम है) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न कथन राजस्थान में लिगानुपात के बारे में सही है-
उत्तर : 2011 में राजस्थान में लिगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में 1000 से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रें में (पाली जिले के अलावा) लिगानुपात 1000 से कम था,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%,
UPPCS (Mains)
, 2016
संघ शासित राज्यों में स्त्री साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है
उत्तर : लक्षद्वीप (87.9%),
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की सकल प्रजनन (TRF) दर है
उत्तर : 2.4,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
उत्तर : 59.29% है,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनगणना ऑकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी
उत्तर : 29 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre)
, 2016
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
पाश्चुरीकरण संबंधित है
उत्तर : दूग्ध के निर्जर्मीकरण से
MPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016