- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2015
बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि
उत्तर : केन्द्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
किसी भी अर्थ-व्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह
उत्तर : अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है
उत्तर : वर्षा बीमा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम (त्।क्च्) आरम्भ किया गया था
उत्तर : वर्ष, 2011-12 से 2013-14 तक,
UPPCS (Pre)
, 2015
विकास के स्तर में असमान एवं देश का सबसे पिछड़ा राज्य है
उत्तर : बिहार ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में गरीबी की तीव्रता मापने के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : बहुत आयामी गरीबी सूचकांक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय योजना आयोग के अनुसार गरीबी रेखा के लिए उपभोग मानक राशि है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में प्रति व्यक्ति रू. 26 प्रतिदिन, नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति रू. 32 प्रतिदिन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित है
उत्तर : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
‘उद्यमी’ हेल्प लाइन स्थापित की गई है
उत्तर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है।
उत्तर : कपड़ा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल रहा?
उत्तर : 1972-73 और 1976-77 में ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करती है
उत्तर : तेल कम्पनियां,,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है।
उत्तर : भुगतान संतुलन से,
MPPCS (Pre)
, 2015
रूपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है।
उत्तर : रूपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रूपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में मध्य अर्धशतक में अपनाए गये महालनोबिस प्लान मॅाडल का उद्देश्य था
उत्तर : भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया
उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस मॅाडल पर,
MPPCS (Pre)
, 2015
रतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है
उत्तर : कृषि ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था
उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?
उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
5वीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था
उत्तर : गरीबी हटाओ,
MPPCS (Pre)
, 2015
सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
केंद्रीय सरकार के महत्वपूर्ण कर राजस्व के स्रोत जो सकल कर राजस्व के मामले में अवरोही क्रम में है
उत्तर : निगम कर > निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर > संघ उत्पादन शुल्क > कस्टम ड्यूटी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है
उत्तर : निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
ब्याज भुगतान एक आइटम है
उत्तर : राजस्व व्यय का,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में
उत्तर : इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32% से बढ़ाकर 42% कर दिया है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही की जाती है
उत्तर : राजस्व व्यय में कमी लाना, उपादानों (सब्सिडी) का युक्तीकरण करना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं
उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2011-12 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015