- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2015
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
एक तार में बहती विद्युत धारा और विभवांतर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए, तो विद्युत शक्ति में कितनी वृद्धि होगी?
उत्तर : चार गुना
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
आर्यभट्ट नामक नक्षत्रशाला स्थित है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे
उत्तर : न्यायमूर्ति विशम्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में जवाहर तारामंडल (प्लेनेटेरियम) अवस्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष था
उत्तर : अतुल गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2015
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है
उत्तर : सिलिकॉन
UPPCS (Pre)
, 2015
पपीते में पीले रंग का कारण है
उत्तर : कैरिकाजैन्थिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था
उत्तर : एडबर्ड टेलर द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains)
, 2015
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ग्रेफाइट को
UPPCS (Mains)
, 2015
BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर : बोंन मिनरल डेंसिटी
UPPCS (Mains)
, 2015
जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है
उत्तर : उत्परिवर्तन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?
उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है
उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2016
कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2015
एक स्वस्थ व्यस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है
उत्तर : 5-6 लीटर
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मानव शरीर का तापक्रम
उत्तर : न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है
उत्तर : मर्करी
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ओंकोजीन संबंधित है
उत्तर : कर्क रोग से
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रचलित लोक गायन है
उत्तर : बिरहा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
मिर्जापुर का ऐतिहासिक लोक गायन है
उत्तर : कजरी
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
चैती किन क्षेत्रें में प्रचलित है?
उत्तर : रूहेलखंड, अवध और भोजपुरी क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर कौन कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
उत्तर : आयनीय विकिरण
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अधिरक्तस्राव है
उत्तर : एक आनुवंशिक विकार
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है
उत्तर : 1200 सी.सी.
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है
उत्तर : मैंटॉक्स का परीक्षण
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है
उत्तर : कैल्सियम ऑक्जलेट
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
उत्तर : नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है
उत्तर : शैवालों से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पौधों में ‘फ्रलोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है
उत्तर : आहार वहन के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है
उत्तर : आंवला की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है
उत्तर : जल-जन्य रोगों के
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक का सामान्य नाम है
उत्तर : विटामिन 'D' (डी),
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा एक विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?
उत्तर : आम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस अंग की कुसंक्रिया के कारण महुमेह रोग होता है?
उत्तर : अग्न्याशय
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
अपने की-बोर्ड के केबल को आप कम्प्यूटर के किस पोर्ट पर लगाते हैं?
उत्तर : यू.एस.बी. पोर्ट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015