- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2015
कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है?
उत्तर : 455 मीटर,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
जम्मू और कश्मीर में कौन-सी झील अवस्थित है?
उत्तर : अंचार झील (श्रीनगर),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूरजकुण्ड झील अवस्थित है
उत्तर : हरियाणा में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?
उत्तर : लेह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जापान का सबसे व्यस्त समुद्री पत्तन है
उत्तर : योकोहामा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है
उत्तर : आइसोहाइट,
MPPCS (Pre)
, 2015
रेड बेसिन है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस देश के नाम का मतलब होता है ‘40 कबीलो का देश’?
उत्तर : किर्गिजस्तान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
टुला स्थित है
उत्तर : रूस में,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन सा देश तांबे का बृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है
उत्तर : लंदन,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस उद्योग की अवस्थिति के लिए कच्चे माल की उपलब्धि मूल कारक नहीं है?
उत्तर : इलेक्ट्रानिक्स,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व में सूती वस्त्रें का अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में कौन-सा राज्य ऐस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पादक है?
उत्तर : आन्ध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘माही, सुगन्धा’ किस फसल की प्रजाति है? -
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2015
गेहूं की कौन-सी प्रजाति प्रेरित उत्परिवर्तन द्वारा विकसित की गई है?
उत्तर : सोनोरा-64,
UPPCS (Mains)
, 2015
किन नदी डेल्टाओं पर मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?
उत्तर : सुवर्णरेखा, कृष्णा, गंगा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राज 3077 एक प्रजाति है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
धान की उत्पत्ति हुई
उत्तर : दक्षिण-पूर्व एशिया में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्यों में धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : प. बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है?
उत्तर : पूसा आर एच-10,
UPPCS (Mains)
, 2015
बेलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : लौह अयस्क,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2015
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘पीतांबरी एक प्रजाति है
उत्तर : सरसों की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
उत्तर : ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
कोयली (गुजरात) में स्थित तेल शोधक कारखाना आई.ओ.सी.एल. का उपक्रम है।
उत्तर : इसकी स्थापना अक्टूबर, 1965 में हुई थी,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
चना की फसल मे संभावना होती है
उत्तर : उकठा (विल्ट) रोग की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सब्जियों की खेती के लिए किया जाता है
उत्तर : ओलेरिकल्चर का अध्ययन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
फलों की खेती के लिए किया जाता है
उत्तर : पोमोलॉजी का अध्ययन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
वर्ष-भर बोई जाने वाली फसल है
उत्तर : मक्का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
उत्तर : गेहूं की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन,
UPPCS (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
आलू की फसल का एक बीमारी है
उत्तर : झुलसा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015