- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2014
परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
BMD परीक्षण किया जाता है
उत्तर : अस्थिरंध्रता हेतु
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
नगरों को निगम का दर्जा देने का आधार है
उत्तर : जनसंख्या,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) - 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2013 में क्रूड जन्म दर (CBR) थी
उत्तर : 27.2,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में चूने का पत्थर पाया जाता है
उत्तर : सोनभद्र,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है किससे बचाने हेतु?
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
रक्त में निम्न की अधिकता से ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है
उत्तर : मिथेमोग्लोबीन
MPPCS (Pre)
, 2014
चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का संबंध है
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
आगरा और वाराणसी में हवाई अड्डा बनाया गया है
उत्तर : खेरिया, बाबतपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है
उत्तर : छोटे बच्चों में
UPPCS (Pre)
, 2014
कैलाश मेला लगता है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2014
मेरठ का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : नवचंडी मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
कालिंजर मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जाता है
उत्तर : बांदा
UPPCS (Mains)
, 2014
एटा का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सोरो मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
मिनीमाता व्याधि निम्नधातु की हानिकारक मात्रा के कारण होती है
उत्तर : पारा (Mercury)
UPPCS (GIC)
, 2014
प्रकाश-संश्लेषण में कौन-सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी होता है?
उत्तर : लाल
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उ.प्र. के किस जिले में पीतल की मूर्तियां बनाई जाती हैं?
उत्तर : मथुरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अधिकतम कुशलतापूर्वक सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
उत्तर : क्लोरेला
UPPCS (R.I.)
, 2014
लकड़ी (काष्ठ) के खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : वाराणसी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
ऑक्सीजन जो प्रकाश-संश्लेषण से उत्पन्न होती है, आती है
उत्तर : जल से
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड का संबंध है
उत्तर : सीतापुर, नजीबाबाद (बिजनौर),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
रेशम उद्योग संबंधित है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मानव आंखों की पुतली जिस एल्कलायड के अति तनु विलयन से फैलायी जाती है, वह है
उत्तर : एट्रापिन
UPPCS (R.I.)
, 2014
स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रा दोष है, जिसमें लोग
उत्तर : निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होती रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2014
बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते है
उत्तर : घुटने, एड़ी, नितंब एवं कशेरूकी जोड़ों का
UPPCS (Pre)
, 2014
पं. रविशंकर को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार है
उत्तर : भारत रत्न (1999),
UPPCS (Mains)
, 2014
यौगिकों के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है?
उत्तर : विटामिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था
उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014