- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की
उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई
उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रिक्स का सबसे अंत में शामिल किया गया राष्ट्र है
उत्तर : द. अफ्रीका,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे।
उत्तर : श्रीमती हंसा मेहता,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
उत्तर : बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
उत्तर : भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वर्ष 1929-30 की महामंदी/महान मंदी को सुधारने के लिए राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया
उत्तर : प्रो. कीन्स ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजकोषीय नीति का भाग है
उत्तर : कर नीति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं
उत्तर : विदेशी ऋण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
उत्तर : एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस- वे है।
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक (165.53 किमी.),
UPPCS (Mains)
, 2012
इंडियन इकोनॉमीः गांधीयन ब्लूप्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
उत्तर : चरण सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी।
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदन-शीलता का विषय है।
उत्तर : प्राकृतिक संसाधन ,
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्र को नहीं बढ़ाता है।
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
उत्तर : प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाएं, तो किस गैस की कमी होगी।
उत्तर : ऑक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण है।
उत्तर : वनोन्मूलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
उत्तर : जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं।
उत्तर : पारिस्थितिकीय पदछाप,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर : पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों,
UPPCS (Pre)
, 2012
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र कहलाता है।
उत्तर : इकोटोन,
UPPCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है।
उत्तर : जैव विविधता दशक,
UPPCS (Mains)
, 2012
जैव विविधता में परिवर्तन होता है।
उत्तर : भू-मध्य रेखा की तरफ बढ़ती है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं
उत्तर : वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है।
उत्तर : सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं
उत्तर : आर्सेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) किस हेतु होगी है।
उत्तर : पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु, पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु तथा तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु,,
UPPCS (Pre)
, 2012
जैव विविधता दिवस/मनाया जाता है।
उत्तर : 22 दिसंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग
उत्तर : रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)
, 2012
2011 में उ. प्र. का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग ... था।
उत्तर : 7% [वन रिपोर्ट, 2017 के अनुसार 6.88 (लगभग 7%)],
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है।
उत्तर : हिमाचल प्रदेश द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान स्थित है
उत्तर : अल्मोड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था।
उत्तर : वन कटाई के,
UPPCS (Pre)
, 2012
समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है
उत्तर : नमामि गंगे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012