- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2011
बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?
उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
मौद्रिक नीति का उद्देश्य है
उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।
उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।
उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)
, 2011
वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।
उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है
उत्तर : इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)
, 2011
डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।
उत्तर : निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय सहायता दी गई है
उत्तर : 500 करोड़ रु. लघु रत्न श्रेणी II हेतु 300 करोड़ / 50% नेट संपत्ति का,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता थी
उत्तर : कृषि का विकास,
UPPCS (Mains)
, 2011
योजना आयोग की स्थापना हुई थी
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है
उत्तर : मार्ग कर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में शून्य आधारित बजट की क्या विशेषताएं हैं?
उत्तर : विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से सर्वप्रथम वर्ष 1983 से लागू, 7 वीं पंचवर्षीय योजना से विशेष जोर दिया गया, पूर्व प्रचलित योजनाओं का शून्य से विवेचनात्मक समीक्षा की जाती है,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : उपकर,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘मोडवेट’ (MODVAT) सबंधित है
उत्तर : उत्पाद कर से,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में सबसे पहले किस राज्य में VAT (मूल्यवर्धित कर) लागू हुआ?
उत्तर : हरियाणा, वर्ष 2003,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।
उत्तर : प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
पर्यावरण किससे बनता है?
उत्तर : जीवीय घटकों, भू-आकृतिक घटकों तथा अजैव घटकों से,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।
उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है
उत्तर : वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)
, 2011
सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
उत्तर : शांत घाटी में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्र मापी जाती है
उत्तर : ऑक्सीजन की,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में मैंग्रोव (ज्वरीय वन) वनस्पतियां मुख्यतः पाई जाती हैं।
उत्तर : सुंदरवन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है
उत्तर : भारती,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 मार्च को,
UPPCS (Pre)
, 2011
यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
उत्तर : सौर शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी।
उत्तर : जोसेफ फोरियर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस में सर्वाधिक ग्रीन इफेक्ट करती है।
उत्तर : जलवाष्प,
UPPCS (Mains)
, 2011