- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2009
जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा जाता है? जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई
उत्तर : वर्ष, 1921,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण क्षेत्रें तक नगरीय सीमा रेखा के विस्तार का कारक है?
उत्तर : व्यापार एवं विनिर्माण की गतिविधियां ,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगरीय गलियारे संबंधित है
उत्तर : नगरीय क्रिया कलापों को विस्तार देने से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म स्थल कहां है?
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर : एटा,
UPPCS (Mains)
, 2009
मिर्जा गालिब की जन्मस्थली कहां है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2009
तेल का एक "बैरल" होता है लगभग
उत्तर : 159 लीटर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
उत्तर : पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती, क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2009
यदि सूर्य और पृथ्वी की जो दूरी है उसके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता, वह होता
उत्तर : अब जितना है उसका चौथा भाग
UPPCS (Mains)
, 2009
किसी पिण्ड का भार
उत्तर : ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2009
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
उत्तर : पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
उत्तर : 1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
मरीजों के पेट के अन्दर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त "एण्डोस्कोप" किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
उत्तरप्रदेश का कौन सा व्यापार कर जोन अधिकतम व्यापार कर संग्रह करता है
उत्तर : लखनऊ
UPPCS (Mains)
, 2009
टयूब लाइट में भरी होती है
उत्तर : कम दाब पर आर्गन और पारे की वाष्प
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तरप्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की
उत्तर : वीं पंचवर्षीय योजना में
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तरप्रदेश में मूल्य वर्धित कर वैटलागू हुआ
उत्तर : जनवरी से
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सितम्बरको निश्चित किए गये नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगेजिनकी मासिक आय होगी
उत्तर : रुपये तक
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उ.प्र. की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही
उत्तर : 1971 से 1981 के दशक में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसारउप्रमें बालिका शिशुओं की संख्या प्रति बालक शिशुओं पर हैं
उत्तर : 902 (अंतिम आंकड़ा-902) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है
उत्तर : ब्राजील, जापान, रूस से (2011 के अनुसार),
UPPCS (Mains)
, 2009
खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है
उत्तर : नतोदर दर्पण (अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
बहुलक नहीं है
उत्तर : घी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गन्ना
UPPCS (Mains)
, 2009
‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है
उत्तर : पेट्रोल की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन-सी परियोजना उत्तरप्रदेश में पेयजल परियोजना है
उत्तर : गोकुल बैराज परियोजना,
UPPCS (Mains)
, 2009
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2016
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
उत्तर : बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘कार्तिक’ एक लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का लोकगीत नहीं है
उत्तर : ढोला-मारू,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था
उत्तर : मेंहदी खां ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. में जैन एवं बौद्ध का प्रसिद्ध तीर्थ है
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
उत्तर : मृदा विहीन पादप संवर्धन
UPPCS (Mains)
, 2009
किस वर्ष भातखण्डे संगीत संस्थान, भातखेण्ड संगीत संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय लखनऊ बना
उत्तर : 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
100 वॉट के एक वल्ब को चार घण्टे तक स्विच ऑन रखा जाता है प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की इकाइयां होगी
उत्तर : 0.4
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में
उत्तर : ऊर्जा का परिवर्तक
UPPCS (Mains)
, 2009
कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है
उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)
, 2009
द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर-प्रदेश में शुभारंभ हुआ था
उत्तर : 1 जुलाई, 2001 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009