- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2009
लोकतंत्र के जीवन रक्त है
उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वन किस सूची का विषय है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2010
डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है
उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?
उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2009
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?
उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था
उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)
, 2009
समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)
, 2009
नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है
उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
उत्तर : भारत के उप-राष्ट्रपति को ,
IAS (Pre)
, 2009
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
सितंबर, 2003 में किस न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई?
उत्तर : भारत का सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (J) Pre.
, 2009
उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन
उत्तर : संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?
उत्तर : गोवा,
UPPCS (Mains)
, 2009
अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक-से अधिक रोक सकती है
उत्तर : 14 दिन तक,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
उत्तर : लोक सभा का अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?
उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?
उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)
, 2009
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2015
सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?
उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?
उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)
, 2009
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?
उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)
, 2009
अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009