- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2004
कम्पनी के तुलनपत्र से क्या आशय है?
उत्तर : कम्पनी की परिसम्पत्तियों और देयताओं के आकार और संघटन को बताना सम्भव है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है
उत्तर : लम्बी अवधि के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
वाणिज्य प्रपत्र साख स्रोत है
उत्तर : कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग का,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि कोष की स्थापना का लक्ष्य है
उत्तर : श्रम का पुनर्प्रशिक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘काली मुद्रा’ क्या है
उत्तर : यह अवैध आय है, जिस पर आयकर नहीं दिया गया है, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
प्रतिभूति घोटाले से बन्द हुआ
उत्तर : बैंक ऑफ कराड,
MPPCS (Pre)
, 2004
15 अप्रैल, 1980 में कितने वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 6 बैंकों का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 2015 से सरकार ने औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक हेतु वर्ष में प्रचलित आधार वर्ष 2004-05 को किससे प्रस्थापित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2004
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है
उत्तर : व्यापार एवं परिवहन , वित्त एंव वास्तविक संपदा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2012
‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
WTO का पूर्ववर्ती नाम था।
उत्तर : GATT,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
आयगत लेखे पर संघ सरकार के व्यय का सर्वप्रथम मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आगम का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पत्रस्वर्ण’ (Paper gold) का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2004
योजना आयोग और वित्त आयोग के कार्यों एवं दायित्वों में समानता है
उत्तर : राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरण से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
केलकर टॉस्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है
उत्तर : करों या कर सुधार से,
UPPCS (Mains)
, 2004
संघ सरकार के बजट घाटो का घटता क्रम
उत्तर : राजकोषीय घाटा > आगम घाटा > प्रारम्भिक घाटा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
केन्द्र का अधिकतम कर आय स्रोत है
उत्तर : उत्पाद शुल्क,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्पाद शुल्क क्या है
उत्तर : अप्रत्यक्ष कर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है।
उत्तर : निजीकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण ,
MPPCS (Mains)
, 2004
MPPCS (Pre)
, 2006
कर समूह जो केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किए जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है
उत्तर : उत्पाद कर, आय पर उपकर, तटकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है।
उत्तर : कोयले की खाने,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्र की संपदा में शामिल नहीं किया जाता है।
उत्तर : मुद्रापूर्ति,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘दबाव समूह’ का अर्थ बोध कराता है।
उत्तर : नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2003 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित है।
उत्तर : भोपाल में,
MPPCS (Mains)
, 2004
सतत् विकास के लिए आवश्यक है।
उत्तर : जैविक विविधता का संरक्षण, प्रदूषण का निरोध एवं नियंत्रण तथ निर्धनता को घटाना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
उत्तर : इकोमार्क,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘फ्रलाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है जो प्राप्त होता है जलाने से
उत्तर : कोल के,
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर रहता है।
उत्तर : जाड़े की ऋतु में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जीव मंडल आरक्षित परिक्षण क्षेत्र है।
उत्तर : आनुवंशिक विभिन्नता के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
सीबकथार्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी संभावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्र में होते हैं। चंगेज खान ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटो ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण के बचाव के लिए प्रयोग किया था। भारत में यह पौधा कहां पाया जाता है।
उत्तर : लद्दाख,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत का कौन स्थल मैग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तर : सुन्दर वन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
नवीकरणीय संसाधन है।
उत्तर : वन,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
मौसम अनुश्रवण युक्ति सोडार स्थापित है
उत्तर : कैगा तथा कलपक्कम में,
UPPCS (Mains)
, 2004