- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2004
भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था
उत्तर : 13-05-2002 को,
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
उत्तर : 30 दिन,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?
उत्तर : ह्रदय नाथ कुंजरू ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक भारत में वित्त आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : व्यापार कर का विभाजन,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान का भाग-16 (अनुच्छेद 330 से 342 तक) किससे संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
2009 लोक सभा चुनाव में निर्वाचकों की संख्या मिलियन्स में (1 मिलियन = 10 लाख) लगभग कितनी है?
उत्तर : 714,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 24 अक्टूबर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
सी-आई-ए- किस देश की आसूचना एजेंसी है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग किस रूप में होता है?
उत्तर : दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
ISI का पूरा नाम क्या है -
उत्तर : इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के अनुसार किन विषयों पर संवैधानिक संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा सम्पुष्टि आवश्यक है?
उत्तर : संविधान के संघीय प्रावधान_ सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार_ संविधान संशोधन की प्रक्रिया,
UPPCS Lower (Pre)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
राज्य की ‘संचित निधि’का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय प्रेस काउंसिल क्या है?
उत्तर : अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक कौन है?
उत्तर : हाफीज मुहम्मद सईद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
उप प्रधानमंत्री का पद है
उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)
, 2004
राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
भूमध्य रेखा, कर्क रेखा व मकर रेखा तीनों किस एक महाद्वीप से गुजरती है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सूर्य के निकटतम ग्रह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Mains)
, 2004
हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसे हैं जो विद्यमान होती है
उत्तर : बृहस्पति, शनि एव मंगल पर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
सूर्य का प्रभावमंडल उत्पन्न होता है
उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2004
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
उत्तर : श्यान द्रव,
UPPCS (Mains)
, 2004
बृहस्पति का वलय होता है
उत्तर : सिलिकेटों का बना हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून 2004 में किस ग्रह का चक्कर लगाना प्रारम्भ किया
उत्तर : शनि का,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?
उत्तर : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को,
UPPCS (Mains)
, 2004
माउंट टिटलिस स्थित है
उत्तर : स्विटजरलैंड में,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत स्थित है
उत्तर : जर्मनी में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
वृहत बेसिन (Great Basin) अवस्थित है
उत्तर : यू.एस.ए. में, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
विश्व के सबसे बड़े एवं घने वन पाए जाते हैं
उत्तर : ब्राजील में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
चिली में पाई जाती है
उत्तर : ठण्डी व शुष्क शीत ॠतु तथा गर्म व शुष्क ग्रीष्म ॠतु,
UPPCS (Mains)
, 2004
भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में किस प्रकार की पवनें चलती हैं
उत्तर : पछुआ पवनें,
UPPCS (Mains)
, 2004
दक्षिणी हिन्द महासागर में स्थित द्वीप है
उत्तर : मॉरीशस ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
स्कैंडिनेविया में पाए जाते हैं
उत्तर : नार्डिक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
उत्तर : बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
कौन सा बाल्कन देश नहीं है?
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004