- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2004
नेशनल इंस्टट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी स्थित है
उत्तर : पुणे ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गैंडे को पुनर्वासित करने का कार्य किस राष्ट्रीय उद्यान में चल रहा है।
उत्तर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कोयला, पेट्रोल, परमाणु एवं सौर में से ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कौन सी ऊर्जा जैविक मात्र में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2004
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन के लिए सत्य नहीं है
उत्तर : यह ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ में योगदान नहीं देती है।,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में 1991-2001 के मध्य जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धिदर दर्ज की गयी थी
उत्तर : नागालैण्ड में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय नगरीय पुनवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2004
एक नगर किसी ग्राम से भिन्न होता है
उत्तर : सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में, पारिवारिक संरचना के संदर्भ में, रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में, आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शहरी वृद्धि सूचक है
उत्तर : कुल शहरी जनसंख्या में बढ़ोत्तरी का, शहरी केंद्रों की संख्या में वृद्धि का, देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि का, शहरी क्षेत्रें से आय में वृद्धि का ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ग्राम-प्रधान का निर्वाचन किसे होता है?
उत्तर : पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तरप्रदेश के किस जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
उत्तर : बागपत
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सुरहाताल पक्षी विहार कहां स्थित है
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार मिलियन हेक्टेयर (लगभग) में है
उत्तर : 1.35,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की नई कृषि नीति में कृषि विकास दर निर्धारित की गई है
उत्तर : 4% (वर्तमान में 5.1 प्रतिशत),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश में उत्तरप्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गेहूं
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल स्थित है
उत्तर : नरौरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की किन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय में नहीं है
उत्तर : गोमती, बेतवा,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन कौन से हैंमहत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : नलकूप, नहरें, तालाब एवं कुएं, अन्य साधन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की जमार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ, बाराबंकी में,
UPPCS (Mains)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किशोरी शक्ति योजना का शुभारंभ हुआ था
उत्तर : उत्तर-प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रिलायंस समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : रोजा में (शाहजहांपुर),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रें में सम्मिलित है?
उत्तर : सिंगरौली ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004