- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मिट्टियां
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
उत्तर : नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
देश की मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?
उत्तर : कपास की काली मिट्टी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मध्य प्रदेश में किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?
उत्तर : मुरैना,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है
उत्तर : लघु एवं वृहद परियोजनाओं से,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य क्या हैं?
उत्तर : कृषि उत्पादन बढ़ाना; बहु-फसली खेती द्वारा भूमि-उपयोग के प्रारूप को बदलना; भू-प्रबंधन का सुधार ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2007
सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)
, 2007
इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
लैटेराइट मिट्टी मिलती है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है
उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)
, 2006
तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?
उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)
, 2006
भोजपत्र वृक्ष मिलता है?
उत्तर : हिमालय में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
हरिके बैराज (इंदिरा गांधी नहर का प्रमुख जल स्रोत) किन नदियों के संगम पर है?
उत्तर : ब्यास और सतलज,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है
उत्तर : जस्ता,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : वनाच्छादित,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004
इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
हरियाली एक नयी योजना है
उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
‘हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है
उत्तर : खेजरी,
UPPCS (Mains)
, 2002
लीसा प्राप्त होता है
उत्तर : चीड़ के वृक्ष से ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?
उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)
, 2001
‘रेगुर’ किसका नाम है?
उत्तर : काली मिट्टी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लैटेराइट मिट्टयों का प्राधान्य है
उत्तर : मालाबार तटीय प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2000
सारण सिंचाई नहर निकलती है
उत्तर : गंडक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं
उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)
, 1999