- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामाजिक विकास
जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी
उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)
, 2005
योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।
उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (R.I.)
, 2014
गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।
उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
निम्नलिखित में सुधार होने पर भारत को UNDP द्वारा निर्मित मानव विकास सूचकांक में ऊपर स्थान मिल सकेगा।
उत्तर : अधिक बच्चों का स्कूल जाना, अधिक प्रौढ़ो का साक्षर होना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी के लक्षण है।
उत्तर : प्राथमिक क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
नियोजन गारण्टी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम आरंभ किया गया।
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक नियोजन तथा जनसंख्या वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत निर्माण किसको विकसित करने का कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय ग्रामीण जीवन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2015 तक ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष 1994 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाये जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा।
उत्तर : चित्रकूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा महिला योजना का संबंध है
उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है
उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है
उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2003
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)
, 2003
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : हैदराबाद में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कपार्ट का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।
उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।
उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2002
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 1999,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 2000,
UPPCS (Mains)
, 2002
आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गये हों, वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 20 मार्च,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च को,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2000
11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 1999
केन्द्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गये।
उत्तर : 15 दिसम्बर 1963,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘विजन 2020 क्या है?
उत्तर : भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रें में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : 1 जनवरी, 1991 को राजस्थान में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993