- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
प्रकाश का वेग सर्वाधिक किस माध्यम में होता है?
उत्तर : निर्वात्
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि
उत्तर : अधिक दाब पर पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है तथा जल अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
दो (Successive Crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त उत्तरोत्तर श्रृंग (Successive troughs) के बीच की दूरी को कहते है
उत्तर : तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
45th BPSC (Pre)
, 2002
एक राडार जो शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है
उत्तर : रेडियों तरंगें
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ध्वनि तरंगें
उत्तर : ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हृदय के कम्पन की आवृत्ति है
उत्तर : अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
UPPCS (Mains)
, 2002
ध्वनि की गति वर्णित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : मैक संख्या
UPPCS (Mains)
, 2002
विद्युत उपकरणों में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है
उत्तर : सुरक्षा के लिए
UPPCS (Pre)
, 2002
कलपक्कम प्रसिद्ध है
उत्तर : परमाणु शक्ति संयंत्र के कारण
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
1 किमी- दूरी का तात्पर्य है
उत्तर : 1000 मी. ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
एक पिकोग्राम बराबर होता है
उत्तर : 10-12 ग्राम के ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
उत्तर : द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
उत्तर : द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है
उत्तर : भार मापने में
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
उत्तर : समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
उत्तर : निऑन
UPPCS (Pre)
, 2001
कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) एक ऐसा खगोलिय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि
उत्तर : कृष्ण छिद्र का गुरूत्वीय क्षेत्र प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ऊनी वस्त्रें का उपयोग सर्दियों में किया जाता है जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते है, ऐसा क्यों?
उत्तर : प्रोटीन और कुछ मात्र में लिपिड ऊनी रेशों में पाए जाते है जो ऊष्मा के कुचालक होते है, यह एक इंसुलेटर (विसंवाहक) कार्य करती है
UPPCS (Pre)
, 2001
ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
उत्तर : ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश
MPPCS (Pre)
, 2000
बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : दाब मापने में
MPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (GIC)
, 2010
पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है
उत्तर : उत्तल लेंस
44th BPSC (Pre)
, 2000
टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है
उत्तर : मैकेनिकल ऊर्जा
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
उत्तर : टंगस्टन
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
विद्युत बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है?
उत्तर : नाइट्रोजन, आर्गन,
MPPCS (Pre)
, 2000
अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है? जिससे लाखों रूपये की बचत हो
उत्तर : समान्य तापमान पर
UPPCS (Pre)
, 2000
नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है
उत्तर : सिरेमिक ऑक्साइड
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है
उत्तर : शून्य
RAS/RTS (Pre)
, 2000
कौन-सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है
उत्तर : जर्मेनियम
44th BPSC (Pre)
, 2000
तारें अपनी ऊर्जा प्राप्त करते है
उत्तर : नाभिकीय संलयन तथा गुरुत्वीय संकुचन से
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो
उत्तर : शरीर डूब जाएगा
MPPCS (Pre)
, 1999
किसी वस्तु के त्रिविमिय (Three- Dimensional) प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है
उत्तर : होलोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2008
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
उत्तर : अवतल दर्पण
43rd BPSC (Pre)
, 1999
इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है
उत्तर : नीला, हरा, पीला
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।
उत्तर : यह नहीं देख सकते
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है
उत्तर : उत्तल लेंस
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : x - किरण (एक्स-किरणें)
43rd BPSC (Pre)
, 1999
तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?
उत्तर : विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
फ्यूज का सिद्धांत क्या है
उत्तर : विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हैलोजन लैम्प का तंतु किस मिश्र धातु का बना होता है
उत्तर : टंगस्टन एवं सोडियम का
RAS/RTS (Pre)
, 1999