- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विभाजन
पर्वतीय दर्रों का सही क्रम पश्चिम से पूर्व इस प्रकार है
उत्तर : शिपकी-ला, लिपुलेख, नाथू-ला, बोमडी-ला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
हिमालय पर्यायवाची है
उत्तर : मध्य हिमालय का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कार्डामम पहाडि़यां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं
उत्तर : केरल एवं तमिलनाडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2010
कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
उत्तर : नामचा बरवा, कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, नंदादेवी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)
, 2007
पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2007
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?
उत्तर : तराई में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लघु हिमालय स्थित है मध्य में
उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)
, 2006
मुलिंग ला अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति
उत्तर : सबसे अधिक है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोसाई थान (तिब्बत),
UPPCS (Mains)
, 2005
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं
उत्तर : संतोष यादव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं
उत्तर : धौलाधर तथा पीर पंजाल ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं
उत्तर : सह्याद्रि,
45th BPSC (Pre)
, 2000
हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है
उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2008
पालघाट अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में,
UPPCS (Pre)
, 1998
शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
उत्तर : सेनोजोइक में,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?
उत्तर : K2 गॉडविन ऑस्टिन (8,611 मीटर),
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित है?
उत्तर : 4 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
उत्पत्ति की दृष्टि से पर्वत श्रेणियों में सबसे नवीनतम कौन-सी है?
उत्तर : पटकोई श्रेणियां,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
‘माउंट एवरेस्ट’ कहां है?
उत्तर : नेपाल ,
MPPCS (Pre)
, 1996
प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी
उत्तर : बछेन्द्री पाल,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड खिसका है
उत्तर : उत्तर को,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन अक्साई चिन का भाग है?
उत्तर : लद्दाख पठार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995