- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?
उत्तर : पटना,
45th BPSC (Pre)
, 2001
आई.एन.ए. किसका मानसिक पुत्र था?
उत्तर : ज्ञानी प्रीतम सिंह मेज आईवाची फूजीवारा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
1946 के ‘कैबिनेट-मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था
उत्तर : सर पेथिक लॉरेंस द्वारा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘दि प्राउडेस्ट डे’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-
उत्तर : भारत की स्वतंत्रता से ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ने 1936 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?
उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?
उत्तर : अल्मीडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
उत्तर : मुहम्मद रजा खान,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2011
सहायक संधि (Subsidiary alliance) के अंतर्गत हैदराबाद मैसूर, अवध और सिधिया किस वर्ष शामिल हुए?
उत्तर : हैदराबाद (वर्ष 1798) मैसूर (1799) अवध (1801) सिंधिया (1804),
UPPCS (Mains)
, 2001
तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818) के दौरान अंग्रेज गवर्नर कौन था?
उत्तर : लार्ड हेस्टिंग्स,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था?
उत्तर : बंबई और थाणे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2004
1 नंबर 1883 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग ने,
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2009
1829 का सत्रहवां रेगुलेशन किसके शासन काल में लागू हुआ?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह किस राज्य से संबद्ध थे?
उत्तर : बिहार,
45th BPSC (Pre)
, 2001
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
कौन 1857 में विद्रोह में अवध से अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
उत्तर : मौलवी अहमदुल्लाह शाह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
उत्तर : गालिब,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज वफ़े नव संगठन से संबंधित है?
उत्तर : पील आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?
उत्तर : गुरु राम सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मुंडाओं ने विद्रोह कब खड़ा किया?
उत्तर : 1895 में,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
उत्तर : वेलेजली,
UPPCS (Pre)
, 2001
किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?
उत्तर : इंडियन नेशन,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मूक नायक साप्ताहिक पत्र का संपादन किसने किया?
उत्तर : डा. भीम राव अंबेडकर वर्ष 1920 में बम्बई से,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
1856 में कौन-सा कानून पारित हुआ?
उत्तर : हिंदू विधवा पुनर्विवाह कानून,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन ‘इंडियन एसोसिएशन’ का संस्थापक था?
उत्तर : एस.एन.बनर्जी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : 1886 (कलकत्ता में) दादाभाई नौरोजी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
IAS (Pre)
, 2004
महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है
उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
उत्तर : अरबिंद घोष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय आंदोलन में किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसे "भारतीय अशांति के जनक" के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : लोकमान्य तिलक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?
उत्तर : बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2001
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : भगत सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को कब फांसी दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007