- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को किसके द्वारा पुनः स्थापित किया गया?
उत्तर : 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?
उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?
उत्तर : रांची,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2004
हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया?
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?
उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?
उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे
उत्तर : बदरुद्दीन तैयबजी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
गदर आंदोलन की स्थापना में किसका प्रमुख योगदान था?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना,,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस युग्म को इंग्लैंड में अंग्रेज अधिकारियों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा मिली?
उत्तर : मदनलाल ढ़ींगरा तथा ऊधम सिंह ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था?
उत्तर : कृष्ण कुमार मित्र ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किया?
उत्तर : चितरंजन दास,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2012
क्रांतिकारियों में से कौन काकोरी षड्यंत्र केस से जुड़ा नहीं है?
उत्तर : भगत सिंह,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय स्वतंत्रता के लिए फांसी पाने वाले प्रथम रिकार्डेड मुस्लिम का नाम बताएं?
उत्तर : अशफाकल्ला खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जेल में भूख हड़ताल के कारण किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु हुई?
उत्तर : जतिन दास,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
क्रांतिकारी गतिविधियों में लिप्त संगठन कौन थे?
उत्तर : अभिनव भारत अनुशीलन समिति,
UPPCS (Pre)
, 2004
दिसंबर 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय किस जगह अपने अधिवेशन आयोजित किए थे?
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी कौन था?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Pre)
, 2004
वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य किसने समझौता कराया था?
उत्तर : बी.जी. तिलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने क्या प्रार्थना की?
उत्तर : मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मण्डल ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
होमरूल लीग के संबंध में कौन असत्य है?
उत्तर : तिलक और बेसेंट के मतभेदों के उपरांत दोनों लीग बनी रही ,
UPPCS (Pre)
, 2004
वह व्यक्ति कौन है? जिसने 4 अप्रैल 1919 को दिल्ली की जामा ‘मस्जिद के प्रवचन मंच से हिंदू-मुस्लिम एकता पर भाषा दिया?
उत्तर : स्वामी श्रद्धानंद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
महात्मा गांधी ने 1922 में क्यों असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया?
उत्तर : चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ
उत्तर : 31 दिसंबर 1929,
UPPCS (Mains)
, 2004
भगत सिह सुखदेव और राजगुरू को फांसी कब दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
UPPCS (Mains)
, 2004
31 दिसंबर 1929 को अर्द्धरात्रि में भारतीय राष्ट्रध्वज को किसने फहराया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पूना पैक्ट किससे संबंधित था?
उत्तर : दलित वर्ग से,
46th BPSC (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इंकार क्यों कर दिया था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
गांधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर हुए?
उत्तर : 5 मार्च 1931 ई,
46th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2004
पूना समझौता पर कब हस्ताक्षर किए गए?
उत्तर : 24 सितम्बर 1932,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004