- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
उत्तर : सिरीमावी भण्डारनायके,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
किन पार्टियों ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का समर्थन नहीं किया था?
उत्तर : हिंदू महासभा ने; कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने; यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
न्यू इंडिया का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कारागारों में से किस एक में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया लिखी थी?
उत्तर : अहमदनगर फोर्ट जेल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
वर्ष 1945 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमें की पैरवी किसने नहीं की थी?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इलाहाबाद में संपन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में किस एक सदस्यों ने भारत के नाजीवाद फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
46th BPSC (Pre)
, 2004
‘दि सैटेनिक वर्सेस’ किसने लिखी थी?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
MPPCS (Pre)
, 2004
एन एक्वल म्यूजिक किसने लिखी है?
उत्तर : विक्रम सेठ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘नौकर की कमीज के लेखक का क्या नाम है?
उत्तर : विनोद कुमार शुल्क,
MPPCS (Pre)
, 2004
संविधान सभा जिसने भारतीय संविधान का निर्माण किया,का गठन किसके अंतर्गत किया गया था?
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन ‘अंतरिम सरकार’ का सदस्य नहीं था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : सी.राजगोपालाचारी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटनी स्पियर्स किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : गायन ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
उत्तर : कला,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?
उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)
, 2004
कौन कलकत्ता का संस्थापक था?
उत्तर : जॉब चारनॉक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का शासक कौन था?
उत्तर : अकबर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2012
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रणजीत सिंह के राज्य में कौन क्षेत्र सम्मिलित था?
उत्तर : श्रीनगर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय लोक सेवा का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी?
उत्तर : इंदौर के होल्कर राज्य ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को किसके द्वारा पुनः स्थापित किया गया?
उत्तर : 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?
उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?
उत्तर : रांची,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2004
हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया?
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?
उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?
उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे
उत्तर : बदरुद्दीन तैयबजी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007