- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था उस समय का भारत का वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड चेम्सफोर्ड,
IAS (Pre)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?
उत्तर : स्वामी श्रद्धानंद,
UPPCS (J) Pre.
, 2008
‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता कौन थे?
उत्तर : मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2016
किस भारतीय नेता ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
उत्तर : बारदोली,
UPPCS (Pre)
, 2008
महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?
उत्तर : 20 दिसम्बर 1920 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
उत्तर : चम्पारण,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
928 में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विद्रोह कहां किया गया?
उत्तर : लाहौर में,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
चम्पारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?
उत्तर : महात्मा गांधी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Mains)
, 2008
जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
उत्तर : मणिपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी?
उत्तर : पटना,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथी का समस्त झगड़ा किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया?
उत्तर : कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उत्तर : 26 अक्टूबर 1947 को,
MPPCS (Pre)
, 2008
वह कौन तिथि थी जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?
उत्तर : 23 मार्च 1943 ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियां किस परिसर में स्थित हैं?
उत्तर : आगा खां पैलेस पूना,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई?
उत्तर : 1948,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किसने कहा था ‘डोडो’ की भांति फ्साम्राज्यवादय् दिवंगत हो चुका है?
उत्तर : क्लीमेंट एटली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
उत्तर : 1942,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप में कार्यक्रम प्रसारित करता था?
उत्तर : राम मनोहर लोहिया,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
अरबिंद घोष ने कौन सी पुस्तक लिखी थी?
उत्तर : द लाइफ डिवाइन,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
आजाद हिंद फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दंड दिया गया?
उत्तर : राशिद अली,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : जॉर्ज ऑरवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
‘द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : फरीद जकारिया,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कैबिनेट मिशन के आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : धर्मवीर भारती,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य कौन देखता था?
उत्तर : आसफ अली ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008