- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा पुरास्थल है
उत्तर : राखीगढ़ी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था किस स्थल से घरों में कुंओं के अवशेष मिले हैं?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 2004
हड़प्पा स्थल सनौली के उत्खननों से प्राप्त हुए हैं
उत्तर : मानव शवाधान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन-सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी?
उत्तर : मिस्र की सभ्यता,
UPPCS (Mains)
, 2004
ऋग्वेद की मूल लिपि थी
उत्तर : ब्राह्मी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : ईरान से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था
उत्तर : 563 ई.पू,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
उत्तर : सारनाथ में,
47th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रंथों में उल्लिखित "धर्मचक्राप्रवर्तन" है
उत्तर : सारनाथ में दिया गया उनका प्रथम उपदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
बौद्ध शिक्षा का केंद्र है
उत्तर : विक्रमशिला ,
UPPCS (Pre)
, 2004
महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहां हुआ था
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कौन एक जैन तीर्थंकार नहीं था?
उत्तर : नाथमुनि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
उत्तर : जैन धर्म ,
UPPCS (Pre)
, 2004
रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
उत्तर : किष्किन्धा कांड,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2004
मौर्यकालीन शासकों ने किस आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया था
उत्तर : धार्मिक आधार पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सिंधु-घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयें का नाम जुड़ा है, वे हैं?
उत्तर : राखालदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है
उत्तर : उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘त्रिपिटक’ क्या है?
उत्तर : बुद्ध के उपदेशों का संग्रह,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
, 2004
नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है
उत्तर : गोदावरी नदी,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?
उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)
, 2003
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है
उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है
उत्तर : विशाखदत्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
उत्तर : चंद्रगुप्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?
उत्तर : सात,
46th BPSC (Pre)
, 2003
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है
उत्तर : इंडिका,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मृच्छकटिकम् रचनाएं संबंधित हैं
उत्तर : शूद्रक से,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (J) Pre.
, 2016
गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया
उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?
उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2011
कालिदास किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में
उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2002
योग दर्शन के प्रतिपादक हैं
उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
, 2007
हरिषेण किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : हर्षवर्धन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003