- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण
किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल
उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2007
जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है
उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी
उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं
उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)
, 2007
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006
नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।
उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)
, 2005
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है
उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2005
पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2005
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं
उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
सतत् विकास के लिए आवश्यक है।
उत्तर : जैविक विविधता का संरक्षण, प्रदूषण का निरोध एवं नियंत्रण तथ निर्धनता को घटाना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
उत्तर : इकोमार्क,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘फ्रलाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है जो प्राप्त होता है जलाने से
उत्तर : कोल के,
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर रहता है।
उत्तर : जाड़े की ऋतु में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
छम्। से आशय है।
उत्तर : नेशनल इन्वायरमेंट अथॉरिटी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
EPA का पूर्ण रूप है।
उत्तर : एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के किस राज्य ने ‘हरित गृह कृषि’ (GHF) प्रारम्भ की है।
उत्तर : पंजाब ने,
UPPCS (Pre)
, 2003
अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं
उत्तर : सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2003
ट्रक, लाउडस्पीकर, पॉप संगीत एवं जेट विमान में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारक है
उत्तर : जेट विमान ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है।
उत्तर : मसानोबू फुकुओका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप,
UPPCS (Pre)
, 2001
सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।
उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पहला पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : रियो डी-जनेरियों ,
MPPCS (Pre)
, 1998
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
वायु एक
उत्तर : मिश्रण है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा कार्य पेड़ पौधों का नहीं है।
उत्तर : वायु का प्रदूषण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
‘रियो डी जनेरियों’ में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्र होती है।
उत्तर : 78 प्रतिशत,
MPPCS (Pre)
, 1990
मृदा प्रदूषण किसकी अपेक्षा अधिक खतरनाक होता है
उत्तर : औद्योगिक प्रदूषण
प्रदूषक संबंधित हैं
उत्तर : बीमारी
पारा संबंधित हैं
उत्तर : मिनीमाटा से
कैडमियन संबंधित हैं
उत्तर : इटाई-इटाई से
नाइट्रट आयन संबंधित हैं
उत्तर : ब्लू बेबी सिड्रोम से
ऐस्बेस्टस से प्रभावित अंग
उत्तर : फेफड़ा
सीसा से प्रभावित अंग
उत्तर : मस्तिष्क
पारा से प्रभावित अंग
उत्तर : उदर
कार्बन मोनोऑक्साइड प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : फेफड़ा पर