- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है
उत्तर : ओजोन लेयर में बाधा
MPPCS (Pre)
, 1993
मनुष्यों के लिए शोर की सहन-सीमा करीब-करीब होती है
उत्तर : 85 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 1993
एक रेडियों स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है। इस स्टेशन द्वारा घोषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है
उत्तर : 10 MHz
RAS/RTS (Pre)
, 1993
हल्दी के पौधे में खाने लायक हिस्सा है
उत्तर : प्रकन्द
MPPCS (Pre)
, 1993
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है
उत्तर : उच्च प्रतिरोधक शक्ति / निम्नगलनांक
UPPCS (Pre)
, 1993
सामान्य टयूबलाइट में कौन सी गैस होती है?
उत्तर : आर्गन के साथ मर्क्यूरी वेपर
MPPCS (Pre)
, 1993
शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं
उत्तर : मरूदभिद
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मनुष्य का औसत रक्त चाप होता है
उत्तर : 120/80
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
प्रतिरक्षा (असंक्राम्यता) का सर्वाधिक संबंध है
उत्तर : लिम्फोसाइट्स से
RAS/RTS (Pre)
, 1993
पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
उत्तर : दूषित भोजन तथा जल से
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
उत्तर : ई.ई.जी. द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है
उत्तर : रक्तक्षीणता
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विटामिन 'D' का स्रोत है
उत्तर : सूर्य की किरणें
UPPCS (Pre)
, 1993
दुधारू पशुओ की बीमारियों में संक्रमणीय है
उत्तर : फुट एण्ड माउथ रोग, एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर तथा काउपॉक्स
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2003
इंसुलिन एक प्रकार का है
उत्तर : विटामिन
UPPCS (Pre)
, 1993
मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है?
उत्तर : अंतःस्रावी ग्रंथि
MPPCS (Pre)
, 1993
गोवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है
उत्तर : गोदावरी नदी में
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?
उत्तर : पूर्व आर्य,
UPPCS (Pre)
, 1992
सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 1992
लेखन कला की उचित प्रणाली विकसित करने वाली सर्वप्रथम प्राचीन सभ्यता थी
उत्तर : सुमेरिया,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
बुद्ध का जन्म हुआ था
उत्तर : लुंबिनी,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2002
‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1992
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?
उत्तर : कुषाण काल,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्रारंभिक गणतंत्र में कौन नहीं था?
उत्तर : यौधेय,
UPPCS (Pre)
, 1992
वर्तमान नगरपालिका प्रशासन का कौन-सा कार्य मौर्य काल से जारी है?
उत्तर : जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
विक्रम संवत् कब से प्रारंभ हुआ?
उत्तर : 57 ई.पू.,
UPPCS (Mains)
, 1992
कला की गांधार शैली किस समय में फली-फूली
उत्तर : कुषाणें के समय,
38th BPSC (Pre)
, 1992
गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है?
उत्तर : दीनार,
UPPCS (Pre)
, 1992
हिंदू विधि द्वारा मान्य कर कितना था?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
UPPCS (Pre)
, 1992
आज भी भारत में ह्नेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है-
उत्तर : सी-सू-की की रचना,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारत में सबसे प्राचीन विहार है
उत्तर : नालंदा ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अंकोरबाट विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कंबोडिया,
UPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
72 व्यापारी, चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे?
उत्तर : कुलोत्तुंग-II,
UPPCS (Pre)
, 1992
दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : चोल,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
, 2004
मीनाक्षी मंदिर स्थित है
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मुद्राराक्षस का लेखक कौन है?
उत्तर : विशाखादत्त,
UPPCS (Pre)
, 1992
47th BPSC (Pre)
, 2005
अष्टाध्यायी की रचना किसने की?
उत्तर : पाणिनी ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
कामसूत्र की रचना किसने की?
उत्तर : वात्स्यायन ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
अर्थशास्त्र की रचना किसने की?
उत्तर : चाणक्य ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
राजतरंगिणी की रचना किसने की?
उत्तर : कल्हण ने ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003