- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
बारींद्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया?
उत्तर : अनुशीलन समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
47th BPSC (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए किस अधिवेशन में अध्यक्षता की?
उत्तर : बनारस अधिवेशन- (1905),
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1901,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर : सत्याग्रह आश्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
1935 के अधिनियम के तहत कराए गए विधान सभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ?
उत्तर : बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
महात्मा गांधी जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे तब वे कहाँ ठहरे थे?
उत्तर : किंग्सले हॉल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
उत्तर : सर मुहम्मद इकबाल ने,
UPPCS (Mains)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
उत्तर : 9 अगस्त 1942,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2004
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?
उत्तर : 1991,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?
उत्तर : क्रिप्स प्रस्ताव,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2013
‘गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : डॉ. राम मनोहर लोहिया,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता मिली?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन (करो या मरो),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
‘संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत के ध्वज गीत (झंडा गान) के रचयिता थे?
उत्तर : श्यामलाल गुप्ता पार्षद,
46th BPSC (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा भारत के किस स्थान से संबंधित है
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के स्वतंत्र होते समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : क्लीमेंट एटली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
मधुबनी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः कब स्वीकार किया गया?
उत्तर : 1853 में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर : सिनेमा,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?
उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई
उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया
उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2003
कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2003
राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र भारतीय संविधान के किस अनुसूची का विषय है?
उत्तर : पहली अनुसूची ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
UP ACF (Pre)
, 2017