- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
न्यू इंडिया का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कारागारों में से किस एक में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया लिखी थी?
उत्तर : अहमदनगर फोर्ट जेल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
वर्ष 1945 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमें की पैरवी किसने नहीं की थी?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इलाहाबाद में संपन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में किस एक सदस्यों ने भारत के नाजीवाद फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
46th BPSC (Pre)
, 2004
‘दि सैटेनिक वर्सेस’ किसने लिखी थी?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
MPPCS (Pre)
, 2004
एन एक्वल म्यूजिक किसने लिखी है?
उत्तर : विक्रम सेठ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘नौकर की कमीज के लेखक का क्या नाम है?
उत्तर : विनोद कुमार शुल्क,
MPPCS (Pre)
, 2004
संविधान सभा जिसने भारतीय संविधान का निर्माण किया,का गठन किसके अंतर्गत किया गया था?
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन ‘अंतरिम सरकार’ का सदस्य नहीं था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : सी.राजगोपालाचारी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटनी स्पियर्स किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : गायन ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
उत्तर : कला,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘भारत रत्न’ किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर : रविशंकर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गयी थी?
उत्तर : 1919,
UPPCS (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा सम्मानित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : फिराक गोरापुरी,
MPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है?
उत्तर : रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
मूल कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों का वर्णन भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?
उत्तर : भाग 4(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
UP ACF (Pre)
, 2017
अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है। यह कथन है
उत्तर : आइवर जेनिंग्स का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राज्य से संबंधित प्रावधानों का वर्णन संविधान के किस भाग में मिलता है
उत्तर : भाग VI ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है
उत्तर : राज्य के नीतिनिदेशक तत्वों में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
IAS (Pre)
, 2015
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित एक गैर मौलिक अधिकार है जिसे
उत्तर : राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत अनुच्छेद 39 (4) में शामिल किया गया है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
उत्तर : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?
उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 111 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या है
उत्तर : 31,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?
उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2004
मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?
उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का प्रवर्तन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004