- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
बौद्ध गुफा मंदिरों के लिए कौन-सा स्थानों प्रसिद्ध हैं?
उत्तर : अजंता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सूर्य मंदिर है?
उत्तर : कोणार्क मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2006
कोणार्क में स्थित है
उत्तर : सूर्य मंदिर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
उत्तर : चोल कला का,
UPPCS (Pre)
, 2006
तृतीय संगम हुआ था
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 2006
किरातार्जुनीयम के लेखक कौन थे?
उत्तर : भारवि,
UPPCS (Mains)
, 2006
नागानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : हर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
मालविकाग्निमित्रम् किनकी रचना है?
उत्तर : कालिदास,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2012
कर्पूरमंजरी किनकी रचना है?
उत्तर : राजशेखर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
उत्तर : मुहम्मद गोरी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई थी क्यों?
उत्तर : मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। ,
UPPCS (Pre)
, 2006
पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति कौन थी?
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी कहां स्थापित की थी?
उत्तर : सूरत,
IAS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था?
उत्तर : तेलुगू ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
उत्तर : 1757 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को 1765 में दीवानी प्रदान की थी वह था
उत्तर : शाहआलम द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
उत्तर : जैन-उल-आबेदीन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में हुआ?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग (12 दिसम्बर 1911),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
शेख निजामुद्दीन ओलिया शिष्य थे
उत्तर : बाबा फरीद के,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन एक भक्ति आंदोलन से जुड़ा नहीं है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु किस पर आधारित है?
उत्तर : संन्यासी विद्रोह पर,
IAS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2015
शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी?
उत्तर : 64: 1 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
बेल्लोर विद्रोह कब हुआ?
उत्तर : जुलाई 1806,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
उत्तर : कलकत्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2006
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : जोनाथन डंकन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारतीयों द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिंदू पैट्रियॉट,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजा राम मोहन राय की समाधि कहां है?
उत्तर : ब्रिस्टल इंग्लैंड में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ?
उत्तर : शाहजहाँ ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
वर्ष 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2006
के.टी. तैलंग द्वारा गठित संस्था का क्या नाम है?
उत्तर : बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन (1885),
UPPCS (Mains)
, 2006
दी सेंट्रल नेशनल मुहम्मडन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
उत्तर : सैय्यद अमीर अली (12 अप्रैल 1877),
UPPCS (Mains)
, 2006
कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। उस समिति का सभापति कौन था?
उत्तर : विलियम डिग्बी,
RAS/RTS (Pre)
, 2006