- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
उत्तर : सर जॉन चाइल्ड,
MPPCS (Pre)
, 2008
किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
, 2011
वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?
उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गए हैं?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
उत्तर : बुक्का प्रथम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सम्राट शाहआलम द्वितीय ने कब ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की?
उत्तर : 12 अगस्त 1765,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?
उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?
उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था
उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)
, 2008
फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?
उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में स्थायी बंदोबस्त की शुरूआत किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा (स्थायी बंदोबस्त अधिनियम 1973) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2011
MPPCS (Mains)
, 2014
किसने ‘टंका’ नामक चांदी का सिक्का चलाया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
अंग्रेजों द्वारा 1843 ई- में सिंध विजय किसके शासन काल में संपन्न हुआ?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो के समय,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था?
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में प्रथम रेलवे लाईन 1853 में किस ब्रिटिश गवर्नर के समय में बिछाई गई थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरों ने,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
मलूकदास एक संत कवि थे
उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
बिहार में ‘स्थाई बन्दोबस्त’ लागू करने का क्या कारण था?
उत्तर : जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?
उत्तर : सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना,
UPPCS (Mains)
, 2008
1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली कहाँ है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
उत्तर : बेगम हजरत महल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नाना साहब का "कमांडर-इन-चीफ" कौन था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई- के विप्लव में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?
उत्तर : कुंवर सिंह (आरा),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस आधुनिक इतिहासकार ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था?
उत्तर : वी.डी. सावरकर,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : 1 नवंबर 1858,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
1921 का ‘मोपला विद्रोह’ कहां हुआ था?
उत्तर : मालाबार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
उत्तर : 1532 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मेवाड़ बांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोडि़या आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया?
उत्तर : गोविंद गिरि,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा कहां क्रांति प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
MPPCS (Pre)
, 2008
शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
उत्तर : 1917,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
किन समाचार पत्र ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की थी?
उत्तर : संध्या युगांतर काल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
हुमायुं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
उत्तर : 1576 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
उत्तर : जहाँगीर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)
, 2008