- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रसायन विज्ञान
कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में तथा एक एंटी क्लोरीन के रूप में भी प्रयुक्त होता है?
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPPCS (Mains)
, 2010
फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट का
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा सबसे अधिक श्यान है?
उत्तर : शहद
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
बायोगैस में मुख्यतः होती है
उत्तर : कार्बनडाइ ऑक्साइड एवं मिथेन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
उत्तर : निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रेजनीकरण के लिए किया जाता है?
उत्तर : निकिल का
UPPCS (Mains)
, 2010
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : विद्युत
UPPCS (Pre)
, 2010
नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक नहीं है
उत्तर : ऐमाटोल का
UPPCS (Mains)
, 2010
कार्बन का अपररूप नहीं है
उत्तर : आक्सोकार्बन्स
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
प्लास्टिक से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
उत्तर : पॉलिएथिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिऐमाइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
परमाणुओं का गुच्छा होता है
उत्तर : जो परस्पर पंचभुज या षटभुज से बने बहुफलकीय संरचना से जुड़े होते है।
UPPCS (Mains)
, 2010
रासायनिक रूप में सूखी बर्फ है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है?
उत्तर : लेक्सान, केवलार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2017
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : गाइगर काउटंर से (Geiger Counter) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसके निर्माण में फीनॉल (रेसिन) का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : बेकेलाइट
UPPCS (Mains)
, 2010
टेफ्लॉन क्या है?
उत्तर : फ्लोरोकार्बन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
टयूब लाइट में भरी होती है
उत्तर : कम दाब पर आर्गन और पारे की वाष्प
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2016
‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है
उत्तर : पेट्रोल की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बहुलक नहीं है
उत्तर : घी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
उत्तर : स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
UPPCS (Mains)
, 2008
समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?
उत्तर : उत्क्रम परासरण
RAS/RTS (Pre)
, 2008
मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर : रासायनिक युद्ध में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
जंग लगने पर लोहे का भार
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है
उत्तर : आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व में कौन-सा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
उत्तर : हाइड्रोजन
MPPCS (Pre)
, 2007
वायुयानों के टायरों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
मोती की रसायनिक संरचना है
उत्तर : कैलिशयम कार्बोनेट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
उत्तर : हीलियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
उत्तर : इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 2007
किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
RAS/RTS (Pre)
, 2007
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
उत्तर : कार्बन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है
उत्तर : कैल्शियम सल्फेट
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है
उत्तर : एल्यूमिनियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
अणु-परमाणु कण नहीं है
उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2007
खानों में अधिकतम विस्फोट किस कारण होता है?
उत्तर : मिथेन का वायु से प्रतिक्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007