भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न कब से अंगीकृत किया गया था?
उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमि सुधार किस विषय के अंतर्गत है
उत्तर : राज्य सूची ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था
उत्तर : 35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है
उत्तर : संसद के प्रावधानों द्वारा संभव है,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के कौन सा विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है?
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
उत्तर : मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने ‘सांप्रदायिक अधिनिर्णय’ घोषित किया?
उत्तर : रैम्जे मैक्डोनॉल्ड,
UPPCS (Pre)
, 1999
गांधीजी ने दांडी यात्रा कहां से प्रारंभ की थी?
उत्तर : साबरमती से,
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
जयप्रकाश दिवस कब मनाया गया?
उत्तर : अप्रैल 1946 में,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
उत्तर : 1939 में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अगस्त 1923 के बनारस हिंदू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पंडित मदन मोहन मालवीय ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘फ्रंटियर गांधी’ की असली नाम क्या है?
उत्तर : अब्दुल गफ्फार खान,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सुकरात के शिष्य कौन थे?
उत्तर : प्लेटो,
MPPCS (Pre)
, 1999
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्रतार करके किस जेल में रखा गया
उत्तर : बांकीपुर जेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
9 अगस्त 1942 को किन दो नेताओं को हजारीबाग में गिरफ्रतार किया गया?
उत्तर : शिवकुमार और सुलाल सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप्प हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन सा था?
उत्तर : मुंगेर,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
उपन्यास ‘दुर्गेशनंदिनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : बंकिचंद्र चटर्जी,
44th BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई.एन.ए.) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1942,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
‘दी अनटोल्ड स्टोरी’ किसने लिखी है?
उत्तर : जनरल बृज मोहन कौल,
MPPCS (Pre)
, 1999
पुस्तक ‘बुलेट फॉर बुलेट: माई लाइफ एज ए पुलिस ऑफीसर के लेखक हैं
उत्तर : जुलियो रिबेरो,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘बैगा’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : बेरियर एल्विन,
MPPCS (Pre)
, 1999
कांग्रेस के कौन से नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से थे?
उत्तर : महात्मा गांधी,
IAS (Pre)
, 1999
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है स्थित है
उत्तर : कांची में,
UPPCS (Pre)
, 1999
शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध रचना ‘राधागोविंद संगीत सार’ के रचयिता थे
उत्तर : सवाई प्रताप सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था यह किससे संबंधित था?
उत्तर : गारों से,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
उत्तर : दादू मियां,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?
उत्तर : कोल्हापुर,
UPPCS (Pre)
, 1999
हौज विद्रोह कब हुआ
उत्तर : 1820-21 के दौरान,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सर विलियम जोंस,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2006
अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है
उत्तर : फैजी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दयानंद सरस्वती द्वारा किसकी स्थापना की गई है?
उत्तर : आर्य समाज,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?
उत्तर : स्वामी दयानंद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
औरंगजेब द्वारा चलाए ‘जिहाद’ का अर्थ है
उत्तर : दारूल-इस्लामी ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999