किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों की उस स्थिति को अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिलता?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
IAS (Pre)1999

   

द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ?

उत्तर : वर्ष 1803-1805,
IAS (Pre)1999

   

अगस्त 1923 के बनारस हिंदू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : पंडित मदन मोहन मालवीय ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

‘फ्रंटियर गांधी’ की असली नाम क्या है?

उत्तर : अब्दुल गफ्फार खान,
43rd BPSC (Pre) 1999
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

सुकरात के शिष्य कौन थे?

उत्तर : प्लेटो,
MPPCS (Pre)1999

   

किसने 1942 के अगस्त आंदोलन को सिपाही विद्रोह के बाद सर्वाधिक गंभीर विद्रोह कहा था?

उत्तर : लॉर्ड लिनलिथगो,
IAS (Pre)1999

   

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्रतार करके किस जेल में रखा गया

उत्तर : बांकीपुर जेल,
43rd BPSC (Pre) 1999
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

9 अगस्त 1942 को किन दो नेताओं को हजारीबाग में गिरफ्रतार किया गया?

उत्तर : शिवकुमार और सुलाल सिंह,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप्प हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन सा था?

उत्तर : मुंगेर,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

उपन्यास ‘दुर्गेशनंदिनी’ के लेखक कौन हैं?

उत्तर : बंकिचंद्र चटर्जी,
44th BPSC (Pre)1999

   

भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई.एन.ए.) की स्थापना किस वर्ष में हुई?

उत्तर : 1942,
43rd BPSC (Pre) 1999
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

‘दी अनटोल्ड स्टोरी’ किसने लिखी है?

उत्तर : जनरल बृज मोहन कौल,
MPPCS (Pre)1999

   

पुस्तक ‘बुलेट फॉर बुलेट: माई लाइफ एज ए पुलिस ऑफीसर के लेखक हैं

उत्तर : जुलियो रिबेरो,
RAS/RTS (Pre) 1999

   इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त कराने की आशंका थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था- इस उद्धरण का संबंध किससे था?

उत्तर : कैबिनेट मिशन से,
IAS (Pre)1999

   

‘बैगा’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

उत्तर : बेरियर एल्विन,
MPPCS (Pre)1999

   

कांग्रेस के कौन से नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से थे?

उत्तर : महात्मा गांधी,
IAS (Pre)1999
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है स्थित है

उत्तर : कांची में,
UPPCS (Pre)1999

   

काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था

उत्तर : अमीर खुसरो,
IAS (Pre)1999

   

शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध रचना ‘राधागोविंद संगीत सार’ के रचयिता थे

उत्तर : सवाई प्रताप सिंह,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत में बनने वाली सर्वप्रथम कथा फिल्म (टॉकी) थी

उत्तर : आलम आरा,
IAS (Pre)1999

   

अवनींद्रनाथ टैगोर के बनाए चित्रें को वर्गीकृत किया गया है

उत्तर : पुनरूज्जीवनवादी,
IAS (Pre)1999

   

भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक कौन सा चला?

उत्तर : 1909 का इंडियन काउंसिल एक्ट,
IAS (Pre)1999

   

‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?

उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)1999

   

‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?

उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)1999

   

भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न कब से अंगीकृत किया गया था?

उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)1999

   

भूमि सुधार किस विषय के अंतर्गत है

उत्तर : राज्य सूची ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था

उत्तर : 35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)1999
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है

उत्तर : संसद के प्रावधानों द्वारा संभव है,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारतीय संविधान के कौन सा विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है?

उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (Pre)1999

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?

उत्तर : मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)1999

   

भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता

उत्तर : भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता,
IAS (Pre)1999

   

भारतीय संविधान मान्यता देता है

उत्तर : धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को ,
IAS (Pre)1999

   

राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?

उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर ,
MPPCS (Pre)1999
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)1999

   

प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई

उत्तर : नरगिस दत्त,
MPPCS (Pre)1999

   

उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?

उत्तर : 62,
MPPCS (Pre)1999
IAS (Pre)2001

   

योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?

उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)1999

   

तास कहाँ की समाचार एजेंसी है?

उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)1999

   

जापान की संसद को क्या कहा जाता है?

उत्तर : डाइट (Diet),
MPPCS (Pre)1999

   

पंचायती राज को किस प्रावधान के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?

उत्तर : भारतीय संविधान का 73वां संशोधन ,
43rd BPSC (Pre) 1999

Showing 8,961-9,000 of 10,740 items.