प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था?

उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2004

   

भारतीय लोक सेवा का प्रवर्तन किसने किया?

उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

किसने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी?

उत्तर : इंदौर के होल्कर राज्य ने,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान सतारा संभलपुर और झांसी का विलय कब किया गया?

उत्तर : सतारा (वर्ष 1848) संभलपुर (वर्ष 1849) झांसी (वर्ष 1854),
IAS (Pre)2004

   

अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को किसके द्वारा पुनः स्थापित किया गया?

उत्तर : 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

अहमदनगर के निजाम शाही वंश का अंत कैसे हुआ?

उत्तर : अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया ,
IAS (Pre)2004

   

बाजबहादुर कहां का शासक था?

उत्तर : मालवा का ,
UPPCS (Pre)2004

   

सुल्तान मुजफ्फर शाह कहां का शासक था?

उत्तर : गुजरात, ,
UPPCS (Pre)2004

   

किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?

उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)2004
Uttarakhand PCS (Pre)2006
UPRO/ARO (Mains)2013

   

पिट्स इंडिया एक्ट किसके शासन काल में लागू किया गया?

उत्तर : वारेन हेसि्ंटग्स (वर्ष 1784),
IAS (Pre)2004

   

वर्नाकुलर प्रेस एक्ट (1878) भारत में किसके शासन काल में लागू किया गया?

उत्तर : लॉर्ड लिटन,
IAS (Pre)2004

   

वर्ष 1883 में इल्बर्ट बिल किसके शासन काल में लाया गया?

उत्तर : लॉर्ड रिपन,
IAS (Pre)2004

   

कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?

उत्तर : शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य ,
IAS (Pre)2004
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?

उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (Pre)2016

   

तुलसीदास किसके समकालीन थे?

उत्तर : अकबर तथा जहांगीर,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

किसे ‘शेख-उल-हिंद’ की पदवी प्रदान की गई थी?

उत्तर : शेख सलीम चिश्ती ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
2008

   

मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था

उत्तर : राणा सांगा ,
UPPCS (Mains)2004

   

कृषकों की सहायता के लिए किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?

उत्तर : मोहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2009

   

अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था

उत्तर : कछवाहों से ,
UPPCS (Pre)2004

   

राजपूताना ने किस एक राज्य ने अकबर की संप्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी?

उत्तर : मेवाड़,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?

उत्तर : रांची,
48th To 52th BPSC (Pre)2004

   

हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया?

उत्तर : प्राथमिक शिक्षा को,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2004

   

भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?

उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

फतेहपुर सीकरी में बादशाह अकबर ने निर्मित कराया था

उत्तर : पंच महल,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

‘दो-अस्पा’ एवं ‘सि-अस्पा’ प्रथा किसने शुरु की थी?

उत्तर : जहाँगीर, ,
46th BPSC (Pre)2004

   

किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया?

उत्तर : शाहजहाँ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?

उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPPCS (Pre)2015

   

वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)2004
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था

उत्तर : सुलेमान शिकोह, ,
Uttarakhand PCS (Pre)2004

   

औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों का विजय किया था, वह था

उत्तर : बीजापुर एवं गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2004

   

मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?

उत्तर : सरकार,
Uttarakhand PCS (Pre)2004
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

मुगल शासन में मीर बख्शी का कर्त्तव्य था

उत्तर : भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण ,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : अब्दुस्समद,
46th BPSC (Pre)2004

   

गुलबदन बेगम पुत्री थी

उत्तर : बाबर की,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2004

   

कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे

उत्तर : राजा सावंत सिंह थे,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?

उत्तर : डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)2004
UPRO/ARO (Mains)2014
UPPCS (Pre)2015

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे

उत्तर : बदरुद्दीन तैयबजी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
UPPCS (Pre)2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?

उत्तर : गुरु तेग बहादुर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2004
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

नादिरशाह के आक्रमण के समय मुगल शासक था

उत्तर : मुहम्मद शाह,,
UPPCS (Spl.) (Mains)2004

Showing 7,281-7,320 of 10,740 items.