- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है
उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।
उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।
उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।
उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।
उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ऊर्जा संकट से तात्पर्य है
उत्तर : कोयला व पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।
उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत में जनसंख्या का घनत्व संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक क्षेत्रें में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
1991-2001 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई
उत्तर : नागालैण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
उत्तर : गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।
उत्तर : थोरियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : प्लूटोनियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पीलिया से दुष्प्रभावित होता है
उत्तर : यकृत
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
घाव को भरने में सहायक विटामिन है
उत्तर : विटामिन ‘बी’
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
एक पेन ड्राइव है
उत्तर : एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मधुमेह के उपचार हेतु हॉर्मोन इंसुलिन का आविष्कार किया था
उत्तर : एफ.जी. बैन्टिंग ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है
उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कोलेस्ट्रॉल है
उत्तर : जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए
उत्तर : तेल में असंतृप्त वसाएं हैं
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
उत्तर : हाई डिस्क पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना है
उत्तर : खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है, कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है तथा सूचना अभिगमन सम्भावनाओं को बढ़ाता है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है
उत्तर : आई.बी.एम. सिस्टम/360,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?
उत्तर : नागार्जुन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
स्यादवाद सिद्धांत है
उत्तर : जैन धर्म का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर : छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आपूर्ति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसने कहा था ‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है’?
उत्तर : स्वामी दयानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
बारदोली सत्याग्रह और बंगाल प्रजा पार्टी से कौन नेता जुड़े थे?
उत्तर : सरदार बल्लभभाई पटेल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर : अहमदाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : रशेल कार्सन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’में चक्र किसका प्रतीक है?
उत्तर : न्याय का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
उत्तर : भारत का नियंत्रक व महालेखा परीक्षक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवस्थित है
उत्तर : अटलांटिक महासागर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005