- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
अमीरों और गरीबों में कुपोषण की मुख्य वजह है
उत्तर : जंक-फूड(अमीर), तथा रूखा-सूखा(गरीब) भोजन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए है
उत्तर : SBI,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गठित जानकी रमन समिति का गठन क्यों किया गया?
उत्तर : शेयर घोटाले की जांच पड़ताल हेतु अप्रैल, 1992 में गठित,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
उत्तर : शेरशाह, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राणा सांगा ने किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
प्रथम बौद्ध परिषद का संचालन किसने किया?
उत्तर : महाकस्सप,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
28 फरवरी, 1997 में RBI द्वारा पूंजी खाते में रुपये की परितर्वनीयता(CAC) के संबंध में किस समिति का गठन किया गया?
उत्तर : तारापोर समिति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : वित्त मंत्रालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्रिप्स (TRIPS) समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : पौधा उत्पादन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।
उत्तर : घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है
उत्तर : 9,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : अर्जीमोन के बीज ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं निम्नतम है
उत्तर : केरल और बिहार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहाँ का निवासी था?
उत्तर : तक्षशिला,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?
उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
उत्तर : सेंटी मीटर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
उत्तर : स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है?
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बायोगैस में मुख्यतः होती है
उत्तर : कार्बनडाइ ऑक्साइड एवं मिथेन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
प्रारम्भिक स्तर पर सभी छात्रें को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में शिक्षा प्रदान कराने वाली योजना है
उत्तर : तालीम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था
उत्तर : चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2008
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है
उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
किस राजवंश के अभिलेख से इस परंपरा का समर्थन होता है कि लुंबिनी शाक्यमुनि बुद्ध का जन्मस्थान था?
उत्तर : मौर्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर : करौंदा
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है
उत्तर : देहरादून में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?
उत्तर : हेपेटाइटिस
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत
उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है
उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006