- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
वास्कोडिगामा कालीकट तट पर किस वर्ष में आया?
उत्तर : 1498,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
अयोध्या स्थित बाबरी मजिस्जद का निर्माण किसने कराया था?
उत्तर : मीर बाकी,
UPPCS (Pre)
, 1992
अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी
उत्तर : मनसबदारी,
UPPCS (Pre)
, 1992
टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Pre)
, 1992
राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?
उत्तर : पाश्चात्य शिक्षा,
UPPCS (Pre)
, 1992
औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
उत्तर : 1686,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुगलकाल में सेना का प्रधान कौन था?
उत्तर : मीर बख्शी,
UPPCS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre)
, 1992
इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल कौन प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 1916-1922,
UPPCS (Pre)
, 1992
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 2005
किन दो नेताओं ने भारत में दौरा कर सामाजिक उत्थान का कार्य किया?
उत्तर : गांधी, तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुखौटा नृत्य का संबंध किस नृत्य-शैली से है?
उत्तर : कथकली,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में अस्पृश्यता का निवारण किन उपायों द्वारा किया जा सकता है
उत्तर : कानून बनाकर_ शिक्षा की उन्नति द्वारा_ जनजागरण के द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1992
संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षण कौन है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : पढ़ा-लिखा हो ,
UPPCS (Pre)
, 1992
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 6 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
42nd BPSC (Pre)
, 1997
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1992
कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं
उत्तर : केवल कैबिनेट मंत्री ,
UPPCS (Pre)
, 1992
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर : 3 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 5 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
उत्तर : 2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
उत्तर : 8,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तारीख को सबसे बड़ा दिन होगा?
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
उत्तर : ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली होती है
उत्तर : व्यापारिक पवनें,
UPPCS (Pre)
, 1992
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
उत्तर : स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?
उत्तर : सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास,
UPPCS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है?
उत्तर : मकराना (राजस्थान),
UPPCS (Pre)
, 1992
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Pre)
, 1992
कहाँ जलविद्युत गृह स्थित है?
उत्तर : कोयना (महाराष्ट्र),
UPPCS (Pre)
, 1992
केन्द्र सरकार नहीं लगाती है
उत्तर : मनोरंजन कर,
UPPCS (Pre)
, 1992
जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : भौतिक परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 1992
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊँचाई से गिराने पर
उत्तर : लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
UPPCS (Pre)
, 1992
एक्स-रे की खोज की गई
उत्तर : डब्ल्यू. के. रॉन्टजेन
UPPCS (Pre)
, 1992
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन की स्याही निकलने लगती है।
उत्तर : वायुदाब में कमी के कारण
UPPCS (Pre)
, 1992
वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर : घनत्व
UPPCS (Pre)
, 1992