- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : भौतिक परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 1992
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊँचाई से गिराने पर
उत्तर : लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
UPPCS (Pre)
, 1992
एक्स-रे की खोज की गई
उत्तर : डब्ल्यू. के. रॉन्टजेन
UPPCS (Pre)
, 1992
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन की स्याही निकलने लगती है।
उत्तर : वायुदाब में कमी के कारण
UPPCS (Pre)
, 1992
वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर : घनत्व
UPPCS (Pre)
, 1992
फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड
UPPCS (Pre)
, 1992
भारी वाहनों में डीजल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर : उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
UPPCS (Pre)
, 1992
विद्युत खपत को बढ़ते क्रम में प्रदर्शित कर रहा है
उत्तर : पंखा, टेलीविजन, विद्युत प्रेस, इलेक्ट्रिक केटल
UPPCS (Pre)
, 1992
परमाणु रिएक्टर क्या है?
उत्तर : आणविक भट्टी
UPPCS (Pre)
, 1992
डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन-सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता?
उत्तर : टायरोसीन
UPPCS (Pre)
, 1992
मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?
उत्तर : पूर्व आर्य,
UPPCS (Pre)
, 1992
सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1992
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?
उत्तर : कुषाण काल,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्रारंभिक गणतंत्र में कौन नहीं था?
उत्तर : यौधेय,
UPPCS (Pre)
, 1992
गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है?
उत्तर : दीनार,
UPPCS (Pre)
, 1992
हिंदू विधि द्वारा मान्य कर कितना था?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
UPPCS (Pre)
, 1992
अंकोरबाट विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कंबोडिया,
UPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
72 व्यापारी, चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे?
उत्तर : कुलोत्तुंग-II,
UPPCS (Pre)
, 1992
मीनाक्षी मंदिर स्थित है
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मुद्राराक्षस का लेखक कौन है?
उत्तर : विशाखादत्त,
UPPCS (Pre)
, 1992
47th BPSC (Pre)
, 2005
अष्टाध्यायी की रचना किसने की?
उत्तर : पाणिनी ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
कामसूत्र की रचना किसने की?
उत्तर : वात्स्यायन ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
अर्थशास्त्र की रचना किसने की?
उत्तर : चाणक्य ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
राजतरंगिणी की रचना किसने की?
उत्तर : कल्हण ने ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’, यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : गीता,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘जो यहां है वह अन्यत्र भी है, जो यहां नही है वह कहीं नहीं है’ यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : महाभारत,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुहम्मद बिन कासिम था
उत्तर : अरब से,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 2014
वास्कोडिगामा कालीकट तट पर किस वर्ष में आया?
उत्तर : 1498,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
अयोध्या स्थित बाबरी मजिस्जद का निर्माण किसने कराया था?
उत्तर : मीर बाकी,
UPPCS (Pre)
, 1992
अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी
उत्तर : मनसबदारी,
UPPCS (Pre)
, 1992
टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Pre)
, 1992
राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?
उत्तर : पाश्चात्य शिक्षा,
UPPCS (Pre)
, 1992
औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
उत्तर : 1686,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुगलकाल में सेना का प्रधान कौन था?
उत्तर : मीर बख्शी,
UPPCS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre)
, 1992
साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं
उत्तर : 46
UPPCS (Pre)
, 1992
16 अक्टूबर को मनाया जाता है
उत्तर : खाद्य दिवस
UPPCS (Pre)
, 1992