- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
किसने आर्यों के आदि देश के बारे मेंं लिखा था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
उत्तर : विनय पिटक,
UPPCS (Pre)
, 1996
बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों मे सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन-सा है?
उत्तर : जाति रहित समाज,
UPPCS (Pre)
, 1996
बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं
उत्तर : कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत को,
UPPCS (Pre)
, 1996
रज्जुक थे
उत्तर : मौर्य शासन में अधिकारी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
‘भाग’ एवं ‘बलि’ थे
उत्तर : राजस्व के स्रोत,
UPPCS (Pre)
, 1996
गांधार कला शैली एक संश्लेषण है
उत्तर : भारतीय तथा यूनानी कला का,
UPPCS (Pre)
, 1996
प्राचीन नगर तक्षशिला किनके बीच स्थित था?
उत्तर : सिंधु तथा झेलम,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थस्थल स्थित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 1996
पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था
उत्तर : 570 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 1996
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख को दिल्ली कौन लाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1996
पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था?
उत्तर : बाबर और इब्राहिम लोदी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2012
किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?
उत्तर : पानीपत का प्रथम युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1996
अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वंदे मातरम’ के साथ किसने अपने को संबद्ध किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 1996
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था
उत्तर : गुरु रामदास ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्टूबर 1905 में किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बंगाल का विभाजन हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 1996
IAS (Pre)
, 2009
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन किसके द्वारा गठित की गई थी?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1996
1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
उत्तर : सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व,
UPPCS (Pre)
, 1996
खिलाफत आंदोलन का परिणाम क्या हुआ?
उत्तर : हिंदू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई,
UPPCS (Pre)
, 1996
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Pre)
, 1996
जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन प्रस्ताव पारित किया कांग्रेस अध्यक्ष कौन थ?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Pre)
, 1996
‘हार्ट ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : मार्क टुली,
UPPCS (Pre)
, 1996
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 25 ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार है
उत्तर : एक संवैधानिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल है
उत्तर : शांति वन (जे-एल- नेहरू), शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी),
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन देश संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं है?
उत्तर : स्विट्जरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1996
विजय घाट और वीर भूमि किनके स्मारक स्थल है?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री (विजय घाट), राजीव गांधी (वीर भूमि),
UPPCS (Pre)
, 1996
अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है
उत्तर : ब्रिटल स्टार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी
उत्तर : बछेन्द्री पाल,
UPPCS (Pre)
, 1996
टोरनेडो बहुत प्रबल उष्णकटिबंधीय चक्रवात है जो उठते हैं
उत्तर : कैरेबियन सागर में,
UPPCS (Pre)
, 1996
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 1996
पापुआन्स जनजाति कहां पाए जाते हैं
उत्तर : न्यू गिनी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
जनसंख्या के आधार पर संसार का सबसे बड़ा देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1996
तांबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 1996
तेलुगू-गंगा परियोजना से किस शहर को पानी मिलेगा?
उत्तर : मद्रास (चेन्नई),
UPPCS (Pre)
, 1996
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन है
उत्तर : कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक थे
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कार्य का मात्रक है।
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 1996
बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है
उत्तर : तूफानी मौसम
UPPCS (Pre)
, 1996