- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है
उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2003
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)
, 2003
कपार्ट का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)
, 2003
मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2003
विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?
उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)
, 2003
मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?
उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है
उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?
उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
मोदीनगर का संबंध है
उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2003
हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?
उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)
, 2003
कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है
उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2003
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)
, 2003
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)
, 2003
असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
1935 के अधिनियम के तहत कराए गए विधान सभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ?
उत्तर : बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा भारत के किस स्थान से संबंधित है
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2003
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)
, 2003
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?
उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई
उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया
उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2003
कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2003
मकर रेखा गुजरती है
उत्तर : आस्ट्रेलिया, नामीबिया, ब्राजील, चिली, पराग्वे, अर्जेन्टीना, वोत्सवाना, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, द. अफ्रीका एवं टोंगा से, ,
UPPCS (Pre)
, 2003
काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को एकत्रित हुए थे गिरफ्रतारी के विरोध में
उत्तर : डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
गांधीजी को किसने सावधान किया था मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : खलीफा की पुनःस्थापना के लिए; मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2002