- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है
उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2003
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)
, 2003
कपार्ट का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)
, 2003
मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2003
विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?
उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)
, 2003
मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?
उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है
उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?
उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
मोदीनगर का संबंध है
उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2003
हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?
उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)
, 2003
कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है
उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2003
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)
, 2003
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)
, 2003
सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2003
जयंत पाटिल समिति संबंधित है।
उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)
, 2003
कमैया प्रणाली है।
उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के किस राज्य ने ‘हरित गृह कृषि’ (GHF) प्रारम्भ की है।
उत्तर : पंजाब ने,
UPPCS (Pre)
, 2003
अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं
उत्तर : सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक नहीं है
उत्तर : नाइट्रो क्लोरोफार्म
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रीष्म काल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम
उत्तर : उमस वाला होता है
UPPCS (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
उत्तर : रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
उत्तर : हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?
उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)
, 2003
वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
उत्तर : FORTRAN,
UPPCS (Pre)
, 2003
ऋग्वेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : स्रोत एवं प्रार्थनाएं,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
यजुर्वेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : स्रोत एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
सामवेद में वर्णन किया गया है
उत्तर : संगीतमय स्रोत,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003