- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
उत्तर : जैन धर्म ,
UPPCS (Pre)
, 2004
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2004
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2004
बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?
उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)
, 2004
बाजबहादुर कहां का शासक था?
उत्तर : मालवा का ,
UPPCS (Pre)
, 2004
सुल्तान मुजफ्फर शाह कहां का शासक था?
उत्तर : गुजरात, ,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?
उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था
उत्तर : कछवाहों से ,
UPPCS (Pre)
, 2004
गदर आंदोलन की स्थापना में किसका प्रमुख योगदान था?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना,,
UPPCS (Pre)
, 2004
क्रांतिकारी गतिविधियों में लिप्त संगठन कौन थे?
उत्तर : अभिनव भारत अनुशीलन समिति,
UPPCS (Pre)
, 2004
अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी कौन था?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Pre)
, 2004
होमरूल लीग के संबंध में कौन असत्य है?
उत्तर : तिलक और बेसेंट के मतभेदों के उपरांत दोनों लीग बनी रही ,
UPPCS (Pre)
, 2004
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव किस प्रथम भारतीय ने लड़ा था?
उत्तर : डब्ल्यू सी. बनर्जी,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गयी थी?
उत्तर : 1919,
UPPCS (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
सूर्य का प्रभावमंडल उत्पन्न होता है
उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2004
कौन सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
उत्तर : विक्टोरिया झील,
UPPCS (Pre)
, 2004
पाक खाड़ी किनके बीच है?
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004
जबसे भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं, तबसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) तथा नकद कोष अनुपात (CRR)
उत्तर : दोनों SLR तथा CRR में कमी की गयी है ,
UPPCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
1935 के अधिनियम के तहत कराए गए विधान सभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ?
उत्तर : बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा भारत के किस स्थान से संबंधित है
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2003
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)
, 2003
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?
उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई
उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया
उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2003
कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2003
मकर रेखा गुजरती है
उत्तर : आस्ट्रेलिया, नामीबिया, ब्राजील, चिली, पराग्वे, अर्जेन्टीना, वोत्सवाना, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, द. अफ्रीका एवं टोंगा से, ,
UPPCS (Pre)
, 2003
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003