- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
उत्तर : जैन धर्म ,
UPPCS (Pre)
, 2004
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2004
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2004
बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?
उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)
, 2004
बाजबहादुर कहां का शासक था?
उत्तर : मालवा का ,
UPPCS (Pre)
, 2004
सुल्तान मुजफ्फर शाह कहां का शासक था?
उत्तर : गुजरात, ,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?
उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था
उत्तर : कछवाहों से ,
UPPCS (Pre)
, 2004
गदर आंदोलन की स्थापना में किसका प्रमुख योगदान था?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना,,
UPPCS (Pre)
, 2004
कौन सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
उत्तर : विक्टोरिया झील,
UPPCS (Pre)
, 2004
पाक खाड़ी किनके बीच है?
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004
जबसे भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं, तबसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) तथा नकद कोष अनुपात (CRR)
उत्तर : दोनों SLR तथा CRR में कमी की गयी है ,
UPPCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
क्रांतिकारी गतिविधियों में लिप्त संगठन कौन थे?
उत्तर : अभिनव भारत अनुशीलन समिति,
UPPCS (Pre)
, 2004
अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी कौन था?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Pre)
, 2004
होमरूल लीग के संबंध में कौन असत्य है?
उत्तर : तिलक और बेसेंट के मतभेदों के उपरांत दोनों लीग बनी रही ,
UPPCS (Pre)
, 2004
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव किस प्रथम भारतीय ने लड़ा था?
उत्तर : डब्ल्यू सी. बनर्जी,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गयी थी?
उत्तर : 1919,
UPPCS (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
सूर्य का प्रभावमंडल उत्पन्न होता है
उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
उत्तर : रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
उत्तर : हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?
उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)
, 2003
वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
उत्तर : FORTRAN,
UPPCS (Pre)
, 2003
सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2003
जयंत पाटिल समिति संबंधित है।
उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)
, 2003
कमैया प्रणाली है।
उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के किस राज्य ने ‘हरित गृह कृषि’ (GHF) प्रारम्भ की है।
उत्तर : पंजाब ने,
UPPCS (Pre)
, 2003
अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं
उत्तर : सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक नहीं है
उत्तर : नाइट्रो क्लोरोफार्म
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रीष्म काल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम
उत्तर : उमस वाला होता है
UPPCS (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003