- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
उत्तर : मणिपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2008
न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था पायी जाती है
उत्तर : भारत और यू.एस.ए. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
केंद्र में ‘द्वैध शासन’किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
कौन-सा भारत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
उत्तर : संप्रभुता,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
उत्तर : राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ,
UPPCS (Pre)
, 2008
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?
उत्तर : संसद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि कितनी होती है?
उत्तर : छह वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)
, 2008
दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?
उत्तर : 15 फरवरी, 1985,
UPPCS (Pre)
, 2008
किसने मंडल आयोग का गठन किया है? जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Pre)
, 2008
जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। वह कौन सा यामोत्तर है जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
उत्तर : 75° पू. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2008
रिग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है
उत्तर : भूकम्प, ज्वालामुखी एवं प्रशांत महासागर से ,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के कितने महीनों में होती है
उत्तर : चार महीनों में होती है,
UPPCS (Pre)
, 2008
तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं
उत्तर : उत्तरी-पूर्वी मानसून,
UPPCS (Pre)
, 2008
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 2007-08 में विश्व में चाय के उत्पादन और उपभोग में भारत का स्थान रहा था
उत्तर : प्रथम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2016
रवा (कृष्णा-गोदावरी अपतटीय क्षेत्र) में पाया जाता है
उत्तर : खनिज तेल,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है?
उत्तर : धान, मक्का, गेहूं ,
UPPCS (Pre)
, 2008
मुरादाबाद में है
उत्तर : धातुपात्र का उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Pre)
, 2008
‘दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट’ जहाँ स्थित है,वह है
उत्तर : दार्जिलिंग,
UPPCS (Pre)
, 2008
पूंजी बाजार से आशय है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Pre)
, 2008
खाद्यान उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Pre)
, 2008
मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।
उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
उत्तर : पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
खेती की कौन सी प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
उत्तर : जैविक खेती,
UPPCS (Pre)
, 2008
‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बंधित है
उत्तर : बीमा से,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत की काली मिट्टी किस फसल के उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है?
उत्तर : कपास की फसल के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
लघु उद्योगों की समस्या नहीं है
उत्तर : हड़ताल एवं तालाबंदी,
UPPCS (Pre)
, 2008
हेल (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : वायुयानों के,
UPPCS (Pre)
, 2008
नवरत्न का विचार संबंधित है
उत्तर : सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम नवरत्न चुने जाने हेतु संस्था को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना आवश्यक है, 1000 करोड़ रुपये/नेट संपत्ति का 15% किसी एक प्रोजेक्ट में निवेश की छूट,
UPPCS (Pre)
, 2008
उ.प्र. में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है
उत्तर : उ.प्र. लघु उद्योग निगम, उ.प्र. वित्तीय निगम, उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
गैट (GATT) का तात्पर्य है।
उत्तर : जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्रस एंड ट्रेड ,
UPPCS (Pre)
, 2008
10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : के.सी. पंत,
UPPCS (Pre)
, 2008
आर.सी. लाहोटी कौन थे?
उत्तर : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,
UPPCS (Pre)
, 2008
11वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.एम. खुसरो,
UPPCS (Pre)
, 2008
रिजर्व बैंक का वह गर्वनर जो वित्तमंत्री भी हुआ।
उत्तर : सी. डी. देशमुख,
UPPCS (Pre)
, 2008