- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
रिजर्व बैंक का वह गर्वनर जो वित्तमंत्री भी हुआ।
उत्तर : सी. डी. देशमुख,
UPPCS (Pre)
, 2008
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक है।
उत्तर : क्लास श्वाब (Klaus Schwab),
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश वित्तीय निगम, वित्तीयकरण नहीं करता है।
उत्तर : पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
क्षय होने में अधिक समय लगता है
उत्तर : प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)
, 2008
सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)
, 2008
सदाबहार फल वृक्ष है
उत्तर : लोकाट,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रीन हाउस गैसों में से कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषक नहीं होता है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2008
द- एशिया का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : मालदीव,
UPPCS (Pre)
, 2008
लक्समीटर
उत्तर : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)
, 2008
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर : वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
उत्तर : मेनेन्जाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2008
हैजा रोग होता है
उत्तर : जीवाणु के द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2008
किस एक पुरास्थल से पाषण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Pre)
, 2008
वैदिक काल में किस जानवर को "अघन्य" माना गया है?
उत्तर : गाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थीं?
उत्तर : कोलिय वंश,
UPPCS (Pre)
, 2008
पंचाल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अहिच्छत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोशल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : साकेत,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन एक बौद्ध ग्रंथ "सोलह महाजनपदों" का उल्लेख करता है?
उत्तर : अंगुत्तर निकाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : चंदावर का युद्ध (1194 ई-),
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2008
रिग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है
उत्तर : भूकम्प, ज्वालामुखी एवं प्रशांत महासागर से ,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के कितने महीनों में होती है
उत्तर : चार महीनों में होती है,
UPPCS (Pre)
, 2008
तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं
उत्तर : उत्तरी-पूर्वी मानसून,
UPPCS (Pre)
, 2008
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 2007-08 में विश्व में चाय के उत्पादन और उपभोग में भारत का स्थान रहा था
उत्तर : प्रथम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2016
रवा (कृष्णा-गोदावरी अपतटीय क्षेत्र) में पाया जाता है
उत्तर : खनिज तेल,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है?
उत्तर : धान, मक्का, गेहूं ,
UPPCS (Pre)
, 2008
मुरादाबाद में है
उत्तर : धातुपात्र का उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Pre)
, 2008
‘दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट’ जहाँ स्थित है,वह है
उत्तर : दार्जिलिंग,
UPPCS (Pre)
, 2008
पूंजी बाजार से आशय है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Pre)
, 2008
खाद्यान उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Pre)
, 2008
मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।
उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008