- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
उ.प्र. विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई
उत्तर : 35,
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
जब बर्फ पिघलती है तब
उत्तर : उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर : वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012
पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है
उत्तर : 20,000 हटर्ज से अधिक
UPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर : प्लेटलेट्स की
UPPCS (Pre)
, 2012
एमआरआई से क्या तात्पर्य है?
उत्तर : मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
UPPCS (Pre)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?
उत्तर : कैसीन
UPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है
उत्तर : सी.पी.यू,
UPPCS (Pre)
, 2012
पर्णहरित (क्लोरोफिल) में कौन सा तत्व पाया जाता है?
उत्तर : मैंग्नीशियम
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
उत्तर : श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)
, 2011
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)
, 2011
दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
कुवत-उल-इस्लाम मस्जिद स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)
, 2011
अटाला मस्जिद स्थित है?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2011
जहाज महल स्थित है?
उत्तर : मालवा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जमा मस्जिद स्थित है?
उत्तर : गुलबर्गा,
UPPCS (Pre)
, 2011
सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
1857 के क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचंद्र पांडुरंग’ था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2018
किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरु किया था?
उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने ,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
उत्तर : सैय्यद हैदर राजा ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
उत्तर : सी.आर. दास ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
"मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।" यह वक्तव्य किससे संबंधित है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू से,
UPPCS (Pre)
, 2011
दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
उत्तर : महाबली से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘अतापू’ किस त्यौहारों से संबंधित है?
उत्तर : ओणम से,
UPPCS (Pre)
, 2011
सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है
उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2011
राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?
उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2011
मंत्रिमंडल की सदस्यता के लिए किस सदन का सदस्य होना जरूरी है?
उत्तर : लोकसभा या राज्यसभा,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
सन सिटी अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011