- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
मूंगफली कहां की प्रमुख फसल है?
उत्तर : गैम्बिया की,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?
उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
उत्तर : खंभात की खाड़ी,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?
उत्तर : पश्चिमी बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ।
उत्तर : वर्ष, 2008 में ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किया जाता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘स्वाभिमान योजना’ सबंधित है
उत्तर : ग्रामीण बैकिंग से,
UPPCS (Pre)
, 2012
दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है।
उत्तर : देहरादून में,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया
उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
सन सिटी अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली
उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वामित्व के आधार पर नाम बदलता रहता है, सहमति के आधार पर
उत्तर : कंपनी का ऋण पत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2011
आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?
उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)
, 2011
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर : ऑस्टियोपोरोसिस को
UPPCS (Pre)
, 2011
पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं
उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
UPPCS (Pre)
, 2011
कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?
उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)
, 2011
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)
, 2011
मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है
उत्तर : रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
UPPCS (Pre)
, 2011
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2011
यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसमें किस विटामिन की कमी होगी?
उत्तर : विटामिन A
UPPCS (Pre)
, 2011
सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है
उत्तर : प्रोटोकॉल, लॉगिन तथा आर्ची,,
UPPCS (Pre)
, 2011
एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है
उत्तर : भ्रूण के लिंग को
UPPCS (Pre)
, 2011
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है
उत्तर : गैम्बूसिया
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
उत्तर : सी.आर. दास ने,
UPPCS (Pre)
, 2011