- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?
उत्तर : नीम
UPPCS (Mains)
, 2004
सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : भावनगर में
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी?
उत्तर : मिस्र की सभ्यता,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
उत्तर : किष्किन्धा कांड,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्राचीन काल के महान विधि-निर्माता थे
उत्तर : मनु,
UPPCS (Mains)
, 2004
मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?
उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
उत्तर : रजिया सुल्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने फ्रक्त और लौहय् की नीति अपनाई थी?
उत्तर : बलबन, ,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने आगरा की स्थापना की थी?
उत्तर : सिकंदर लोदी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था
उत्तर : राणा सांगा ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे
उत्तर : राजा सावंत सिंह थे,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
किसके शासन में हिजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था?
उत्तर : मुहम्मद शाह (1719-48) ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ
उत्तर : 31 दिसंबर 1929,
UPPCS (Mains)
, 2004
भगत सिह सुखदेव और राजगुरू को फांसी कब दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने कहा था "आजादी हमारी पहुंच के अंतर्गत है हमें इसे कस कर पकड़ना चाहिए"?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘फ्रलाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है जो प्राप्त होता है जलाने से
उत्तर : कोल के,
UPPCS (Mains)
, 2004
सीबकथार्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी संभावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्र में होते हैं। चंगेज खान ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटो ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण के बचाव के लिए प्रयोग किया था। भारत में यह पौधा कहां पाया जाता है।
उत्तर : लद्दाख,
UPPCS (Mains)
, 2004
मौसम अनुश्रवण युक्ति सोडार स्थापित है
उत्तर : कैगा तथा कलपक्कम में,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन सी ऊर्जा जैविक मात्र में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में 1991-2001 के मध्य जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धिदर दर्ज की गयी थी
उत्तर : नागालैण्ड में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय नगरीय पुनवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2004
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ग्राम-प्रधान का निर्वाचन किसे होता है?
उत्तर : पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की जमार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ, बाराबंकी में,
UPPCS (Mains)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)
, 2003
सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)
, 2003
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)
, 2003
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003