- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर : मलेरिया
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है?
उत्तर : प्लाजमोडियम (P. Vivax)
UPPCS (Mains)
, 2008
हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर : विषाणु के द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2008
बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
उत्तर : चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन
UPPCS (Mains)
, 2008
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
उत्तर : प्रोटीन तथा लिपिड से
UPPCS (Mains)
, 2008
इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है?
उत्तर : कैडमियम
UPPCS (Mains)
, 2008
नटवरी क्या है?
उत्तर : लोकनृत्य, पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
धीवर लोकनृत्य संबंधित है
उत्तर : कहार,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
टेराकोटा का संबंध है
उत्तर : गोरखपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2008
चीनी मिट्टी के बर्तन का केंद्र है
उत्तर : चिनहट,
UPPCS (Mains)
, 2008
डीजल लोकोमोटिव कारखाना स्थापित है
उत्तर : वाराणसी में,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश में तेल शोधक संयंत्र स्थापित किया गया है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2008
एड्स विषाणु में होता है।
उत्तर : RNA + प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2008
मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर : यकृत का सूक्षणरोग
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है
उत्तर : मूंगफली में
UPPCS (Mains)
, 2008
इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमतः क्लोन
उत्तर : ऊँट का
UPPCS (Mains)
, 2008
दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 70 ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2008
बायोचिप में क्या होता है?
उत्तर : RNA, DNA तथा प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2008
युजेनॉल क्या है?
उत्तर : लौंग का सुगंधित तेल
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है?
उत्तर : रीछ
UPPCS (Mains)
, 2008
रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?
उत्तर : पीला एवं हरा
UPPCS (Mains)
, 2008
सरसों के तेल में सामन्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते है
उत्तर : पोस्ता के बीज
UPPCS (Mains)
, 2008
तुलसी उपयोगी हैं
उत्तर : कफोत्सारक
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्विसदनीय बनाई गई
उत्तर : 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Mains)
, 2008
1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां किसे दी गयी थीं?
उत्तर : गवर्नर जनरल को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : सरदार पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
संविधान सभा ने डॉ- बी-आर- अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?
उत्तर : 29 अगस्त, 1947,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस स्वतंत्रता का वर्णन नहीं है?
उत्तर : आर्थिक स्वतंत्रता ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ निहित हैं
उत्तर : राष्ट्रपति में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रपति किस संवैधानिक पद के परामर्श को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (Mains)
, 2008
जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
उत्तर : न्यायिक पहल द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?
उत्तर : भारत का निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?
उत्तर : उत्प्रेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?
उत्तर : श्वेत पत्र,
UPPCS (Mains)
, 2008
सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?
उत्तर : केंद्र तथा राज्यों के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया?
उत्तर : विट्ठल भाई पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008