- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
उत्तर-प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभांरभ किया गया था
उत्तर : दिसंबर, 2005 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर : जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है
UPPCS (Mains)
, 2009
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर : स्माइलिंग बुद्धा
UPPCS (Mains)
, 2009
जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : एजोला, नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2009
बहराइच का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)
, 2009
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है
उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)
, 2009
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है
उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उर्वरक कारखाना स्थापित है
उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
बीमारी जिसमें उच्च मात्र में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है
उत्तर : गठिया (गाउट)
UPPCS (Mains)
, 2009
साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्रटवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं
उत्तर : नयन,
UPPCS (Mains)
, 2009
धान का टुंग्रों विषाणु प्रसारित होता है
उत्तर : हरी पत्ती के फुदके द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2009
गरिमा II नाम है एक
उत्तर : क्लोन्ड भैंस का
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन विटामिन 'A' का प्राकृतिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : दूध
UPPCS (Mains)
, 2009
डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण "एन्डोस्कोप" द्वारा किया जाता है, जो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : एथिलीन
UPPCS (Mains)
, 2009
वह पौधा जिन्हें सामान्य तौर पर ‘पेट्रोक्रॉप्स के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते है
उत्तर : हाइड्रोकार्बन्स एवं लिपिड्स में
UPPCS (Mains)
, 2009
क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : आलू में
UPPCS (Mains)
, 2009
दंद विशेषज्ञ का सीसा होता है
उत्तर : नतोदर शीशा/(अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
केंद्रीय आलू शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : शिमला
UPPCS (Mains)
, 2009
ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध ‘दश-राजाओं’ का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?
उत्तर : परुष्णी,
UPPCS (Mains)
, 2008
पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?
उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)
, 2008
वत्स महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?
उत्तर : पत्थर की पट्टियों पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
अश्वघोष किसका समकालीन था
उत्तर : कनिष्क का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर निर्मित हुआ था, शासनकाल में चोल सम्राट
उत्तर : राजराज प्रथम के,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?
उत्तर : मनु को,
UPPCS (Mains)
, 2008
जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था
उत्तर : बुंदेलखंड का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
लक्ष्मण संवत् का प्रारंभ किस वंश द्वारा किया गया था?
उत्तर : सेनों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
, 2011
वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?
उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)
, 2008
दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?
उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?
उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था
उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)
, 2008
फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?
उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?
उत्तर : सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर : जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Mains)
, 2008
कैबिनेट मिशन के आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
गंगूबाई हंगल संगीत के किस विधा से जुड़ी थी।
उत्तर : शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010