- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
उत्तरप्रदेश में मूल्य वर्धित कर वैटलागू हुआ
उत्तर : जनवरी से
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही
उत्तर : 1971 से 1981 के दशक में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है
उत्तर : ब्राजील, जापान, रूस से (2011 के अनुसार),
UPPCS (Mains)
, 2009
खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है
उत्तर : नतोदर दर्पण (अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गन्ना
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सी परियोजना उत्तरप्रदेश में पेयजल परियोजना है
उत्तर : गोकुल बैराज परियोजना,
UPPCS (Mains)
, 2009
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2016
‘कार्तिक’ एक लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था
उत्तर : मेंहदी खां ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. में जैन एवं बौद्ध का प्रसिद्ध तीर्थ है
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
उत्तर : मृदा विहीन पादप संवर्धन
UPPCS (Mains)
, 2009
किस वर्ष भातखण्डे संगीत संस्थान, भातखेण्ड संगीत संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय लखनऊ बना
उत्तर : 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में
उत्तर : ऊर्जा का परिवर्तक
UPPCS (Mains)
, 2009
द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर-प्रदेश में शुभारंभ हुआ था
उत्तर : 1 जुलाई, 2001 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभांरभ किया गया था
उत्तर : दिसंबर, 2005 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर : जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है
UPPCS (Mains)
, 2009
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर : स्माइलिंग बुद्धा
UPPCS (Mains)
, 2009
जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : एजोला, नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2009
जैव विविधता के ह्यस का कारण है।
उत्तर : जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी, पर्यावरणीय प्रदूषण तथा वनों का नाश आदि ,
UPPCS (Mains)
, 2008
रामसर सम्मेलन संरक्षण से संबंधित था।
उत्तर : नम भूमि के,
UPPCS (Mains)
, 2008
गंगा नदी में बी-ओ-डी- सर्वाधिक मात्र में पाया जाता है
उत्तर : कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
पांच मौसमों का बाग स्थित है
उत्तर : महरौली के समीप ,
UPPCS (Mains)
, 2008
तमिलनाडु का पक्षी विहार स्थित है
उत्तर : कारीकिली में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भितरकणिका को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है, अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत के कुल क्षेत्रफल में सघन वनावरण का प्रतिशत है।
उत्तर : 12.37 (वन रिर्पोट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है।
उत्तर : गुजरात (वन रिर्पोर्ट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
मगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : विभिन्न वन्य जंतुओं की जनसंख्या के आंकलन के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2008
केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2008
पाकुई बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2008
जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है
उत्तर : अफ्रीका,
UPPCS (Mains)
, 2008
जंग लगने पर लोहे का भार
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
आगरा स्थित दयाल बाग किससे सम्बंधित है?
उत्तर : राधास्वामी पंथ से,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में 71वां जनपद कौन-सा है?
उत्तर : कासगंज नगर,
UPPCS (Mains)
, 2008
नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
उत्तर : स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
UPPCS (Mains)
, 2008
उ.प्र. में खरीफ फसल की बुआई कब होती है?
उत्तर : जून-जुलाई के दौरान,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है
उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर : कवक
UPPCS (Mains)
, 2008