- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
उत्तर : एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस- वे है।
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक (165.53 किमी.),
UPPCS (Mains)
, 2012
इंडियन इकोनॉमीः गांधीयन ब्लूप्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
उत्तर : चरण सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी।
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्र को नहीं बढ़ाता है।
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत की अर्थव्यवस्था है
उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)
, 2011
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।
उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।
उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।
उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।
उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है
उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) पारित हुआ
उत्तर : वर्ष, 2006 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
मौद्रिक नीति का उद्देश्य है
उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।
उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।
उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)
, 2011
वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।
उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है
उत्तर : इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)
, 2011
डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।
उत्तर : निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता थी
उत्तर : कृषि का विकास,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में शून्य आधारित बजट की क्या विशेषताएं हैं?
उत्तर : विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से सर्वप्रथम वर्ष 1983 से लागू, 7 वीं पंचवर्षीय योजना से विशेष जोर दिया गया, पूर्व प्रचलित योजनाओं का शून्य से विवेचनात्मक समीक्षा की जाती है,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।
उत्तर : प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।
उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)
, 2011
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है
उत्तर : वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)
, 2011
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)
, 2011