- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (J) Pre.
भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबधित प्रावधान है?
उत्तर : भाग-2 (अनुच्छेद 5-11 तक) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
सितंबर, 2003 में किस न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई?
उत्तर : भारत का सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (J) Pre.
, 2009
रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?
उत्तर : स्वामी श्रद्धानंद,
UPPCS (J) Pre.
, 2008
कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.
, 2007
पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है
उत्तर : वेनेजुएला,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
बिरजू महाराज कलाकार हैं
उत्तर : कथक के,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
भारतीय किसान विद्यालय का संबंध किससे है?
उत्तर : एन.जी. रंगा,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है
उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
उत्तर : तट से 12 समुद्री मील तक,
UPPCS (J) Pre.
, 2005
उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है
उत्तर : पश्चिम उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
"राजनैतिक स्वतंत्रता राष्ट्र का जीवन श्वास है" किसने कहा था?
उत्तर : अरबिंद घोष ने,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.
, 2003
भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान नहीं किया गया?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (J) Pre.
, 1990