- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (J) Pre.
लॉर्ड हार्डिंग किस वर्ष भारत का गवर्नर जनरल बना?
उत्तर : वर्ष 1910,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सुल्तानों में से किसने अशोक के विशाल पत्थर स्तंभ को ‘सोने का स्तंभ’ कहा था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
लॉर्ड कर्जन ने किस वर्ष गवर्नर जनरल का पद स्वीकार किया?
उत्तर : 1899,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दीवाने-वरीद किसे कहा जाता था?
उत्तर : गुप्तचर विभाग ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दिल्ली सल्तनत काल में ‘टाका सिक्का’ किस धातु का बना (ढला) होता था?
उत्तर : चांदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वाक्पतिराज को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : कन्नौज का यशोवर्मन,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अष्टांग-हृदय संहिता किससे संबंधित ग्रंथ है?
उत्तर : चिकित्सा शास्त्र,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1905 के दौरान कौन गवर्नर जनरल रहा?
उत्तर : लार्ड मिटो,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
उत्तररामचरित के लेखक कौन थे?
उत्तर : भवभूति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अजंता की गुफाओं में से किसमें पप्रपाणि अवलोकितेश्वर का चित्र पाया गया?
उत्तर : गुफा संख्या 1 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
श्रीरंगम मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तिरूचिरापल्ली ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तंजावुर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दशकुमारचरितम् रचनाएं किनसे संबंधित हैं?
उत्तर : दंडी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किरातार्जुनीयम् रचनाएं किनसे संबंधित है
उत्तर : भारवि,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
प्राचीन भारतीय विचारकों में से किसने विधि व्यवस्था की सर्वाधिक व्यवस्थित रूप से व्याख्या की है?
उत्तर : आपस्तम्ब,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
विशिष्टाद्वैत के प्रतिपादप थे
उत्तर : रामानुज,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1926 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड इरविन (30वें गवर्नर जनरल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वैष्णव संत रामानुज का जन्म हुआ था (वर्तमान)
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स से, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
"मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है।" किस मुगल शासक ने यह कहा था?
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
द्वैताद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : माध्वाचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केवलाद्वैत या अद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : शकर/शंकराचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
बहादुरपुर का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 24 फरवरी 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
धरमत का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 15 अप्रैल 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
खजुआ (खजवा) का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 5 जनवरी 1659,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने बोधगया में सिंहली भिक्षुओं के लिए विहार बनाने की अनुमति दी थी?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
रंगमहल संस्कृति संबंधित है
उत्तर : कुषाण युग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : अनंत शांति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय दुर्भिक्ष संहिता 1883 का निर्माण किस आयोग ने किया था?
उत्तर : स्ट्रेची आयोग,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
भारत का संघीय न्यायालय स्थापित किया गया
उत्तर : वर्ष 1937 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
दूध गंगा नदी स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
उत्तर : महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
किशनगंगा एक सहायक नदी है
उत्तर : झेलम की,
UPPCS (J) Pre.
, 2013
भारतीय हीरा संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : सूरत में (वर्ष 1978),
UPPCS (J) Pre.
, 2012
कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
उत्तर : ROM,
UPPCS (J) Pre.
, 2012
भारतीय संविधान कैसा है?
उत्तर : अंशतः कठोर और अंशतः लचीला ,
UPPCS (J) Pre.
, 2012
किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : लेह,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
द लीडर के संपादक कौन है?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
ऋग्वेद में किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के निकट संबंध का परिचायक है?
उत्तर : कुंभा, क्रुमु, गोमती (गोमल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016