- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
उत्तर : मारवाड़ के राव चंद्रसेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहा जाता है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
उत्तर : भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
उत्तर : कुम्भलगढ़ (1224 मी.),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन सा पर्वत सीमा बनाता है?
उत्तर : पेरिनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
क्रेडिट एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ किस एक के द्वारा प्रशासित है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक IBRD,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?
उत्तर : ग्राम पंचायत ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ब) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?
उत्तर : 97वां संशोधन अधिनियम, 2011 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2016
जब किसी सम्पत्ति के मूल्य में प्राकृतिक वृद्धि हो
उत्तर : पूंजीगत लाभ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्यागपत्र दे दिया?
उत्तर : न्यायमूर्ति सौमित्र सेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्यूटिया मोनोस्पर्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मंदडि़या (Bear) शब्द द्योतक है
उत्तर : उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है वह है
उत्तर : नाइट्रेट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मोका कॉफी जहां उगाई जाती है वह है
उत्तर : यमन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने किसे कम करने का सुझाव दिया
उत्तर : एस.एल.आर. SLR और सी.आर.आर. CRR,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
केन्द्र सरकार का बैंकर है मौद्रिक नीति बनाता है और उसे लागू करता है। यह भारत सरकार सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा भारत सरकार के ऋणदान कार्यक्रम को संचालित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : ब्रह्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
जिस माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है
उत्तर : सांविधिक तरलता अनुपातSLR ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है
उत्तर : आर.बी.आई.,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है
उत्तर : खाने योग्य तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है
उत्तर : बोर्नियो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
उत्तर : 1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत का पहला इंटीग्रटेड स्टील प्लांट (लोक उपक्रम) स्थित है
उत्तर : राउरकेला (ओडि़शा) (वर्ष 1955),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कैसे मदद करते हैं?
उत्तर : DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभाव कार्यान्वयन हेतु अंतराष्ट्रीय (इंटर सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।, DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उनका प्रभावी उपयोग हो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
उत्तर : वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कोयम्बटूर का संबंध है
उत्तर : सूती वस्त्र उद्योग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रेल डिब्बा कारखाना कहां है?
उत्तर : कपूरथला, पंजाब (वर्ष 1986),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : गरम मसाले,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है?
उत्तर : जैसलमेर,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बरौनी (बिहार) तेल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई
उत्तर : जुलाई, 1964 में, सोवियत रूस द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
प्रथम पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1951-56) का मुख्य कार्यक्रम रहा है
उत्तर : सामुदायिक विकास ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस पंचवर्षीय योजना में (भारी उद्योगों की स्थापना और) तीव्र औद्योगिकरण को प्राथमिकता दी गई?
उत्तर : द्वितीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा स्थल घग्गर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है?
उत्तर : बनावली,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अकबर काल में भू-राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिद्ध नीति "आइन-ए-दहसाला" पद्धति किसके द्वारा निर्मित की गई थी?
उत्तर : टोडरमल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आधारभूत उद्योगों का प्रसार किया गया
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010