- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
इनकलाब पत्रिका के संपादक कौन थे?
उत्तर : गुलाम हुसैन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
दी सोशलिस्ट पत्रिका का संपादन किसने किया?
उत्तर : श्रीपद अमृत डांगे (एस.ए. डांगे) वर्ष 1922 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है
उत्तर : (1) विदेशी कोषों का अंतः प्रवाह और बाह्य प्रवाह, (2) विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन, (3) मौद्रिक नीति के परिवर्तन, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी?
उत्तर : जौनपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
समर्थित मूल्यों पर खाद्यानों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है
उत्तर : कृषि मूल्यों में स्थिरता, कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य, सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अशोक के किस अभिलेख में पारंपरिक अवसरों पर पशु बलि पर रोक लगाई गई है, ऐसा लगता है कि यह पाबंदी पशुओं के बध पर थी?
उत्तर : शिला अभिलेख I ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ ग्रामीण क्षेत्रीय निर्धनों के आजीविका विकल्पों को सुधारने का प्रयास किस प्रकार करता है?
उत्तर : ‘स्वंय सहायता समूहों’ को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएं प्रदान करके ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यद्यपि भारत के कुछ ही भागों में कपास उत्पादित की जाती है, परंतु सूती वस्त्र उद्योग पूरे देश में फैला हुआ है
उत्तर : कच्चा माल, वस्त्र बनाने की प्रक्रिया में अपना भार नहीं खोता,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाए गए थे?
उत्तर : भिलाई-दुर्गापुर – भद्रावती,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम (MAB) की शुरूआत हुई थी
उत्तर : 1971 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सिमिलीपाल प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘कर्मचारी राज्य बीमा योजना’ के अंतर्गत ‘सामाजिक सुरक्षा’ कवच प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर : होटल तथा रेस्तरा, मोटर परिवहन उद्योग, समाचार-पत्र प्रतिष्ठान, निजी चिकित्सा संस्थान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मानव विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा जंगल ‘पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों’ के रूप में जाना जाता है।
उत्तर : अमेजन वर्षा वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
दीवाने वजारत संबंधित था?
उत्तर : वित्तीय मामलात से ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
दीवाने रिसालत संबंधित था?
उत्तर : धार्मिक मुद्दों से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
दीवाने-ईंशा किसे कहा जाता था?
उत्तर : पत्रचार विभाग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दीवाने-अर्थ किसे कहा जाता था?
उत्तर : सैन्य विभाग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के प्राक्कलन को मापा जाता है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
ऋग्वेद का ब्राह्मण ग्रंथ है
उत्तर : ऐतेरय,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि के आरोप्य कभी-कभी ‘आधार प्रभाव’ पर लगाया जाता है। यह आधार प्रभाव है
उत्तर : विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का एक जीवीय संघटक नहीं है।
उत्तर : वायु,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर किसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : महेन्द्रपाल प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सामवेद संबंधित है
उत्तर : पंचवीरा से,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कागज लुग्दी बनाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : पापलर,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
वन संरक्षण
उत्तर : 1980 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ‘आशा’ (ASHA) के कार्य है।
उत्तर : स्त्रियों को प्रसवा पूर्व देखभाल जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र साथ ले जाना, गर्भावस्था के प्रारम्भिक संसूचन के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट प्रयोग करना।, पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में जानकारी देना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अथर्ववेद का ब्राह्मण ग्रंथ है
उत्तर : गोपथ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यजुर्वेद का ब्राह्मण ग्रंथ है
उत्तर : शतपथ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में जैव विविधता प्रखर स्थल (हॉटस्पॉट) है।
उत्तर : पश्चिमी घाट व पूर्वी हिमालय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
उत्तर : घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
शोल्डर बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्केपुला
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं
उत्तर : 'O', 'A'
RAS/RTS (Pre)
, 2013