- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
उत्तर : 1915,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘रथ यात्रा’ महोत्सव कहां होता है?
उत्तर : पुरी ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मोनालिसा क्या है?
उत्तर : एक चित्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता में नहीं है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘हेल बाप’ किसका नाम है
उत्तर : पुच्छल तारा का,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
उत्तर : ब्रम्हपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
डेन्यूब नदी पर स्थित नगर है
उत्तर : विएना, बुडापेस्ट व बेलग्रेड,
MPPCS (Pre)
, 1997
किन जिलों को कपास की खेती के कारण ‘सफेद सोने’ का क्षेत्र कहते हैं?
उत्तर : उज्जैन- शाजापुर,
MPPCS (Pre)
, 1997
बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य है
उत्तर : कीमतें,
MPPCS (Pre)
, 1997
आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)
, 1997
बहत (Baht) मुद्रा है
उत्तर : थाईलैंड की ,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस वंश ने एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किया था?
उत्तर : राष्ट्रकूट,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2005
‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन-सा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय नागरिक नहीं हैं?
उत्तर : सुबह्मण्यम चंद्रशेखर,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?
उत्तर : 7,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत के उप-राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से,
MPPCS (Pre)
, 1996
संयुक्त राष्ट्र संघ कब आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)
, 1996
किस भारत-पकिस्तान संघर्ष के परिणामस्वरूप बांग्लादेश स्थापित हुआ?
उत्तर : दिसम्बर, 1971,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82°30') किस नगर से होकर गुजरती है?
उत्तर : इलाहाबाद,
MPPCS (Pre)
, 1996
‘माउंट एवरेस्ट’ कहां है?
उत्तर : नेपाल ,
MPPCS (Pre)
, 1996
लातूर किस प्रांत में है?
उत्तर : महाराष्ट्र ,
MPPCS (Pre)
, 1996
बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्रें में चक्रवात क्यों अधिक आते हैं?
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में अधिक गर्मी के कारण ,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है
उत्तर : मुंबई (NSE), ,
MPPCS (Pre)
, 1996
वित्तीय नीति का संबंध
उत्तर : कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित है,
MPPCS (Pre)
, 1996
रवा (क्रिस्टल) नहीं है
उत्तर : गंधक
MPPCS (Pre)
, 1996
पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है
उत्तर : किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
MPPCS (Pre)
, 1996
शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?
उत्तर : ऊतकों का अनियंत्रित बहुगणन होना इससे स्वस्थ्य सेलों का दम घुटना और अततः मृत्यु होना
MPPCS (Pre)
, 1996
इंटरनेट है
उत्तर : कम्प्यूटर पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र,
MPPCS (Pre)
, 1996
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
उत्तर : 24
MPPCS (Pre)
, 1995
मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोडे़ होते हैं?
उत्तर : 12
MPPCS (Pre)
, 1995
‘वर्ल्ड’ हेल्थ आर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय है
उत्तर : जेनेवा
MPPCS (Pre)
, 1995
जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?
उत्तर : ओडीशा,
MPPCS (Pre)
, 1995
मक्का कहां है?
उत्तर : सऊदी अरब,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत का पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?
उत्तर : 711ई.,
MPPCS (Pre)
, 1995
क्राइस्ट का जन्म स्थान
उत्तर : बेथलेहम,
MPPCS (Pre)
, 1995
महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
उत्तर : गोपाल हरि देशमुख,
MPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में,
MPPCS (Pre)
, 1995
कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं?
उत्तर : एनी बेसेंट (1917),
MPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)
, 1995
गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)
, 1995