- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है
उत्तर : मिथेन
MPPCS (Pre)
, 1999
UPPCS (GIC)
, 2010
मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है
उत्तर : प्लीहा (तिल्ली)
MPPCS (Pre)
, 1999
सूर्य की किरणों में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
उत्तर : विटामिन ‘डी’,
MPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘दीन-ए-इलाही’ का प्रचार किस शासक ने किया था?
उत्तर : अकबर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया
उत्तर : मराठा तथा अहमद शाह अब्दाली के बीच ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
उत्तर : विनोबा भावे,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंद्र,
MPPCS (Pre)
, 1998
उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं?
उत्तर : सरोद,
MPPCS (Pre)
, 1998
मशहूर टी.वी. सीरियल ‘रामायण’ के निर्माता कौन थे?
उत्तर : रामानंद सागर,
MPPCS (Pre)
, 1998
फिल्म ‘गांधी’ में गांधी का अभिनय किसने किया?
उत्तर : बेन किंग्सले,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘मेरा पिया घर आया पाकिस्तान के किस मशहूर गायक ने गाया?
उत्तर : नुसरत फतेह अली खान,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष मतदान से ,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारत सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है?
उत्तर : भारत के मंत्रिमंडल सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)
, 1998
किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रम्हाण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है
उत्तर : केप्लर,
MPPCS (Pre)
, 1998
देश में गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका से भारत ने किस देश के साथ 15 लाख टन गेहूँ आयात करने के लिए अनुबंध किया है?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘ऑपरेशन फ्रलड’ का संबंध किससे है?
उत्तर : दुग्ध उत्पादन एवं वितरण,
MPPCS (Pre)
, 1998
सार्वजनिक प्रतिष्ठान नहीं है
उत्तर : लैदर फैक्ट्री, ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पहला पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : रियो डी-जनेरियों ,
MPPCS (Pre)
, 1998
एशियाटिक बब्वर शेर का निवास कहां है।
उत्तर : गिर वन,
MPPCS (Pre)
, 1998
मिश्र धातु नहीं है
उत्तर : तांबा
MPPCS (Pre)
, 1998
मई 1998, में पोखरण में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे, बताइए, पोखरण किस राज्य में है?
उत्तर : राजस्थान
MPPCS (Pre)
, 1998
विटामिन्स क्या होते हैं?
उत्तर : कार्बनिक यौगिक
MPPCS (Pre)
, 1998
पपीता में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर : विटामिन ‘सी’
MPPCS (Pre)
, 1998
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है?
उत्तर : भोपाल,
MPPCS (Pre)
, 1997
गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण जिस राज्य में हुआ था, वह है
उत्तर : मल्ल,
MPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2011
प्राचीन सांख्य दर्शन में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान है?
उत्तर : कपिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : जयदेव ,
MPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, "राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले ‘पृथक निर्वाचन मंडल’ की व्यवस्था मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की?
उत्तर : लॉर्ड मिंटो,
MPPCS (Pre)
, 1997
कौन-सा ईसाई संत पशु-पक्षियों से प्रेम के लिए विख्यात है?
उत्तर : असीसी के संत फ्रांसिस, ,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘वेदों की ओर चलो’ किसने कहा था?
उत्तर : दयानंद सरस्वती,
MPPCS (Pre)
, 1997
किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षडयंत्र के मामले में फांसी पर चढ़ा दिया?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
उत्तर : 1915,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘रथ यात्रा’ महोत्सव कहां होता है?
उत्तर : पुरी ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मोनालिसा क्या है?
उत्तर : एक चित्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता में नहीं है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘हेल बाप’ किसका नाम है
उत्तर : पुच्छल तारा का,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
उत्तर : ब्रम्हपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 1997